Video: अनुष्‍का शर्मा ने इस रोमांटिक अंदाज में मनाया पति व‍िराट कोहली का Birthday

Video: अनुष्‍का शर्मा ने इस रोमांटिक अंदाज में मनाया पति व‍िराट कोहली का Birthday


(फोटो साभार- @viralbhayani/Instagram)

Happy Birthday Virat Kohli: अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) जल्‍द ही विराट कोहली (Virat Kohli) को पहली बार प‍िता बनाकर सबसे बड़ा ग‍िफ्ट देने जा रही हैं. लेकिन इससे पहले व‍िराट के जन्‍मदिन पर अनुष्‍का ने केक काटकर ये द‍िन सेलीब्रेट किया.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 5, 2020, 1:55 PM IST

नई दिल्‍ली. धुंआधार बल्‍लेबाज और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 32वां जन्‍मदिन मना रहे हैं, और उनके इस स्‍पेशल द‍िन को और स्‍पेशल बनाने में उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) ने कोई कसर नहीं छोड़ी. यूं तो अनुष्‍का जल्‍द ही व‍िराट को पहली बार प‍िता बनाकर सबसे बड़ा ग‍िफ्ट देने जा रही हैं. लेकिन इससे पहले व‍िराट के जन्‍मदिन पर अनुष्‍का ने केक काटकर ये द‍िन सेलीब्रेट किया. आईपीएल (IPL 2020) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB,आरसीबी) की कप्‍तानी कर रहे व‍िराट के इस सेलीब्रेशन में उनकी टीम भी शामिल थी.

5 नवंबर 1988 को नई दिल्‍ली में जन्‍में कोहली की गिनती आज दुनिया के विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों में होती है. व‍िराट के जन्‍मदिन सेलीब्रेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अनुष्‍का शर्मा उन्‍हें प्‍यार से केक ख‍िलाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में क्रिकेट युजवेंद्र चहल और उनकी गर्लफ्रेंड धनश्री भी नजर आ रहे हैं.

युजवेंद्र और धनश्री ने व‍िराट और अनुष्‍का के साथ एक तस्‍वीर भी साझा की है.

बता दें कि बर्थडे बॉय व‍िराट कोहली नो-शेव नवंबर (No-shave November) मना रहे हैं. नो-शेव नवंबर वर्ष का वह समय होता है जब व्यक्ति पूरे महीने शेव नहीं करने की प्रतिज्ञा करता है. इसका उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और बातचीत को विकसित करना है. नो-शेव नवंबर टेस्टीक्युलर, प्रोस्टेट और पेट के कैंसर से पीड़ित पुरुषों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए है. पुरुष रेजर, क्लिपर्स या कैंची के उपयोग से बचते हैं और इस महीने के दौरान अपने दाढ़ी के बालों को उगाते हैं. नो शेव नवंबर के दौरान कुछ सेलिब्रिटीज की दाढ़ी के स्टाइल और कट पर नज़र डालते हैं.





Source link