विराट कोहली के बर्थडे पर अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें
5 नवंबर को विराट ने अनुष्का और अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथियों के साथ अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इसके बाद अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 6, 2020, 11:09 AM IST
अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से विराट कोहली के साथ दो बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में अनुष्का और विराट एक दूसरे को हग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में अनुष्का विराट कोहली के गालों पर किस कर रही हैं. इन दोनों की यह तस्वीरें बेहद क्यूट हैं, जिन पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अगस्त के आखिर में बताया था कि वे माता-पिता बनने वाले हैं. दोनों सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स के साथ ये जानकारी साझा की थी कि जनवरी 2021 में उनके घर नया मेहमान आने वाला है. यूएई पहुंचने के बाद से ही अनुष्का शर्मा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं.
View this post on Instagram
विराट कोहली ने अनुष्का, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के साथ अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट किया.
वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाज से भिड़ेगी. आरसीबी लगातार चार मैच हारकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर रही जबकि सनराइजर्स ने जीत की हैट्रिक लगाई है. विराट ने आईपीएल 2020 के 14 मैचों में अबतक 46.00 की औसत और 122.01 के स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए हैं.