अमानत में खयानत का मामला: सुनार से उधार गहने लिए, दो साल तक नहीं लौटाए तो थाने में केस दर्ज

अमानत में खयानत का मामला: सुनार से उधार गहने लिए, दो साल तक नहीं लौटाए तो थाने में केस दर्ज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • If The Jewelery Was Borrowed From The Goldsmith, If Not Returned For Two Years, Then A Case Was Registered In The Police Station

उज्जैन27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर

नयापुरा नीमचौक में सोना-चांदी की दुकान चलाने वाले सुनार की शिकायत पर जीवाजीगंज पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज किया। सुनार का परिचित ही दो साल से उधार लिए चांदी के आभूषण वापस नहीं कर रहा था। जीवाजीगंज पुलिस ने बताया नीम चौक निवासी अभय कुमार जैन ने घटि्टया के रणाहेड़ा निवासी करण सिंह बंजारा को दो साल पहले 23 मार्च 2018 को 500 ग्राम का चांदी का कंदौरा व 300 ग्राम का आंवला उधार दिया था। सुनार ने जब उधार दिए गहने वापस मांगे तो टालमटोल करने लगा। कई बार मांगने के बावजूद जब करण सिंह ने गहने वापस नहीं दिए, तो सुनार अभय जैन ने जीवाजीगंज थाने में शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद अमानत में खयानत का केस दर्ज किया गया है।



Source link