केएल राहुल ने आथिया शेट्टी को इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
हाल ही में केएल राहुल (KL Rahul) ने आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के जन्मदिन पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में केएल राहुल और आथिया एक दूसरे को हग करते हुए नजर आ रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 6, 2020, 11:39 AM IST
हाल ही में केएल राहुल ने आथिया शेट्टी के जन्मदिन पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में केएल राहुल और आथिया एक दूसरे को हग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल ने कैप्शन दिया- हैप्पी बर्थडे मैड चाइल्ड. केएल राहुल की इस पोस्ट पर कई क्रिकेटरों और बॉलीवुड स्टार्स ने भी कमेंट किए हैं.
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को KISS करते हुए शेयर की रोमांटिक फोटोज
आथिया शेट्टी ने 5 नवंबर को अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. ऐसे में राहुल ने सोशल मीडिया के जरिये आथिया को जन्मदिन की बधाई दी. दरअसल, केएल राहुल और आथिया शेट्टी के रिश्ते को लेकर काफी वक्त से अटकलें लगाई जा रही हैं. दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट भी किया गया है. वहीं, राहुल और आथिया एक दूसरे के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट्स करते रहते हैं.
बता दें कि आईपीएल 2020 (IPL 2020) का लीग राउंड खत्म हो चुका है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने प्लेऑफ में जगह बनाई. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का सफर लीग राउंड में ही खत्म हो गया था.