विराट कोहली (फाइल फोटो)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक पुराना वीडियो इंडियन क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शेयर किया है. इस वीडियो में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली को अंडर-19 से वर्ल्ड कप 2008 तक की यात्रा दिखाई गई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 6, 2020, 1:26 PM IST
विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नियमित रूप से रन बना रहे हैं. तीनों फॉर्मेट में उनका औसत 50 से अधिक है. गुरुवार (5 नवंबर) को उन्होंने अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस समय वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं. आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कोहली अब अंतरराष्ट्रीय मैचों में गेंदबाजी नहीं करते, लेकिन एक समय उन्होंने खुद को दाएं हाथ का तेज गेंदबाज बताया था.
2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने यह बात कही थी. हालांकि, गेंदबाजी के प्रति उनका प्रेम अभी बचा है. आईसीसी ने यह वीडियो उनके जन्मदिन से एक दिन पहले शेयर किया था. विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए गेंदबाजी की है. उन्हें हालांकि टेस्ट में विकेट लेना बाकी है, लेकिन वनडे और टी20 में वह 4-4 विकेट ले चुके हैं.
Remember how your favourite superstars looked like as teenagers? 👦Presenting the 2008 U19 @cricketworldcup introductions 📽️Which one’s your favourite? 😄 pic.twitter.com/Sk4wnu4BNs
— ICC (@ICC) November 4, 2020
विराट कोहली ने कहा कि जब वह छोटे थे तो वह जेम्स एंडरसन के गेंदबाजी एक्शन को फॉलो करते थे. उन्होंने वीडियो में कहा, मैं एंडरसन के गेंदबाजी एक्शन को फॉलो करता था, उस समय मैं अकादमी (दिल्ली) में था. जब मैंने उनके साथ खेलना शुरू किया तो मैंने उन्हें यह कहानी बताई. हम दोनों इस बात पर खूब हंसे.