रोहित शर्मा के इस वीडियो को फैन्स सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
मैदान पर मुंबई के सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने 2 ओवर में 35 रन दे दिए. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक अच्छा जेस्चर देते हुए चाहर से कहा कि वह ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए वह टीम का नेतृत्व संभालें.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 6, 2020, 4:19 PM IST
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राहुल चाहर की परफॉर्मेंस के बावजूद यह नहीं भूलना चाहिए कि वह आईपीएल 2020 में अहम गेंदबाज रहे हैं. अपवादस्वरूप यह मैच उनके लिए खराब रहा. अनकैप्ड स्पिनर ने यूएई में अब तक 15 विकेट लिए हैं. मैच खत्म होने के बाद जब मुंबई इंडियंस की टीम ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रही थी तो रोहित शर्मा ने चाहर को आगे बुलाया और कहा कि अब वह टीम का नेतृत्व करते हुए उसे ड्रेसिंग रूम तक लेकर जाएं.
Orange Cap in IPL 2020: विराट कोहली ही बचा सकते हैं केएल राहुल की ऑरेंज कैप, 2 बल्लेबाजों से खतरा
रोहित शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं और रोहित शर्मा की तारीफ भी कर रहे हैं.
Rohit Sharma, the captain – Class act. Allowing Rahul Chahar who had a disappointing day with ball allowing to lead the team into dressing room😍That’s Our Captain Rohit💙#MIvDC #MIvsDC #MumbaiIndians #OneFamily #MITheEmperorOfIPL #MI @ImRo45 @mipaltan pic.twitter.com/dz1oZPVCpW
— Ukkasha😈 (@smart_ukkasha) November 5, 2020
जहां तक मैच की बात है तो पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और कायरान पोलार्ड के शून्य पर आउट होने के बावजूद मुंबई ने 200 रन बनाए. मैच के दूसरे ओवर में ही रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू कर दिया. क्विंटन डीकॉक और सूर्यकुमार यादव के बीच 78 रन की भागीदारी हुई. बाद में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने टीम का स्कोर 200 तक पहुंचाया.
केएल राहुल ने आथिया शेट्टी को इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, PIC की शेयर
ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. दिल्ली का स्कोर शून्य रन पर 3 विकेट हो गया था. मार्कस स्टोइनिस और अक्षर पटेल ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. दिल्ली लक्ष्य से 57 रन पीछे रह गई. मुंबई के खिलाफ दिल्ली की यह लगातार तीसरी हार है. शीर्ष दो टीमों में शामिल होने की वजह से दिल्ली को एक और मौका मिलेगा. सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जो टीम जीतेगी, उससे दिल्ली का मुकाबला 6 नवंबर को होगा.