अबू धाबी: आईपीएल सीजन 13 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबू धाबी के मैदान पर खेला जाना है. थोड़ी ही देर बाद इस मैच के लिए टॉस उछाला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इस नॉक आउट मैच में जो भी टीम जीत का परचम लहराएगी.
वह इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर दिल्ली कैपिटल्स के साथ 8 नवंबर को इसी मैदान पर खेलेगी. साथ ही हारने वाली टीम इस प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी. लीग स्टेज में खेले गए बैंगलोर और हैदराबाद के दो मुकाबलों में कहानी 1-1 की बराबरी पर रही. यही कारण यह एलिमिनेटर भी काफी रोमांचक रहने वाला है. वहीं इस मैच के लिए दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore Team): विराट कोहली (कप्तान), जेशुआ फिलिप, देवदत्त पडिकल, एबी डीविलियर्स, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और इसरू उडाना.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad Team): डेविड वार्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, राशिद खान, जेसन होल्डर, टी नटराजन, शाहबाज नदीम और संदीप शर्मा.