Tata Harrier Camo: दमदार इंजन के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स बारे में

Tata Harrier Camo: दमदार इंजन के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स बारे में


कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने कार एसेसीरीज भी लॉन्च की है. इसमें खासतौर पर CAMO ग्राफिक्स, बोनट पर हैरियर शुभंकर, छत की रेलिंग, सामने पार्किंग सेंसर, सूरज छाया, एंटी-स्किड डैश मैट  भी शामिल है. टाटा मोटर्स ने कहा कि ये सामान दो पैक विकल्पों में उपलब्ध होंगे. स्टील्थ और स्टील्थ + जिनकी कीमतें 26,999 रुपये हैं.





Source link