अच्छी पहल: एक छत के नीचे यूथ अपने आइडिया को कर सकेंगे शेयर

अच्छी पहल: एक छत के नीचे यूथ अपने आइडिया को कर सकेंगे शेयर


भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के हिमांशु तिवारी और हिमांशु गुप्ता ने मिलकर शुरु किया जुगनू स्टार्टअप। स्टार्टअप में लाइट वाले फ्रेम्स।

  • स्टार्टअप को प्लेटफॉर्म देने के लिए शुरु हुआ ‘आरंभ’

लोकल फॉर वोकल काे बढ़ावा देने के लिए और युवाओं के आइडिया को प्लैटफार्म देने के लिए ‘आरंभ’ इनिशिएटिव लिया गया है। अरेरा कॉलोनी भोपाल में एक छत के नीचे युवा अपने स्टार्टअप को न केवल डिस्प्ले कर रहे हैं, बल्कि एक दूसरे से अपने इनोवेशन को शेयर भी कर रहे हैं।

दमोह जिले के किशनगंज गांव की रहने वाली उमंग श्रीधर ने अपनी संस्था का नाम ‘खादी’ और ‘जी’ को मिलाकर रखा है। ये संस्था चरखे के डिजिटल फॉर्म से खादी बनाने का काम करती है। इनके स्टार्टअप में सैकड़ों महिलाओं को रोजगार मिला है। उमंग महज दो साल में ही खादी को गांवों के दायरे से निकालकर उस स्तर पर ले गईं कि प्रतिष्ठित बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स की अंडर-30 एचीवर्स की सूची में उन्हें स्थान देकर सम्मानित किया गया। उन्हें देश के शीर्ष-50 नए उभरते युवा उद्यमियों की सूची में भी शामिल कर सम्मानित किया गया है। उमंग ने कहा कि ‘मैंने पाया कि खादी को नए बाजार की जरूरत है। मैंने खादी पर डिजिटल प्रिंटिंग प्रोसेस से फैब्रिक तैयार करवाए। बिजनेस-टू-बिजनेस के आधार पर इसे टेक्सटाइल स्टोर्स और फैशन डिजाइनर्स को दिया। देश के अलावा लंदन, इटली जैसे देशों में हमारा फैब्रिक जा रहा है। कुछ अन्य देशों में भी भारत की खादी को उतारने की तैयारी है।’

हिमांशु गुप्ता और हिमांशु तिवारी ने बताया कि हम वुडन प्रोडक्ट्स तैयार करते हैं। यह लॉकडाउन के दौरान घर बैठे थे तब सोचा बाहर की कंट्रीज में क्या नया प्रोडक्ट है जो हमारी कंट्री में नहीं है। ऐसे में हमने इलेक्ट्रॉनिक से बनने वाले फोटो फ्रेम्स को तैयार किया। साथ ही कुछ कांच और वुड के लैम्प्स भी तैयार किए। उनके डिजाइन भी हमने ही तैयार की है। जब हमने इस स्टार्टअप को शुरू किया था तब हमने नोटिस किया कि लोगों के घर चीन से इम्पोर्टेड मटेरियल ज्यादा था। इसलिए जुगनू स्टार्टअप को शुरू कर एक तरह से मेड इन इंडिया कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे हैं।

ईको क्रैडल स्टार्टअप की फाउंडर सौम्या जैन ने बताया कि यह एक तरह स्किन केयर प्रोडक्ट्स हैं, जिसमें किसी भी तरह से एनीमल फैट और केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह स्किन प्रोडक्ट प्लांट बेस्ड प्रोडक्ट है। जो एसेंशियल ऑयल से तैयार होता होते हैं। ईको क्रेडल स्टार्टअप डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। इन प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग भी एल्युमीनियम और ग्लास से किया जाता है। इन प्रोडक्ट में फेस वॉश, बॉडी बटर, शैम्पू और हेयर ऑइल जैसे प्रोडक्ट्स रेंज की बहुत सारी वैरायटी मौजूद है।

आरंभ इनिशिएटिव को लीड करने वाली सुहानी ने बताया कि बहुत सारे यूथ हैं। जिनके पास आइडिया और स्टार्टअप हैं, लेकिन उनके पास प्लेटफॉर्म नहीं है। वे उसे कहां एक्सप्लोर करें। इसे देखते हुए हमने अरेरा कॉलोनी में आरंभ शुरू किया। यहां अभी 5 स्टार्टअप अपना डिस्प्ले कर रहे हैं। आने वाले समय में और भी यूथ अपने स्टार्टअप को डिस्प्ले करेंगे।



Source link