IPL 2020: सौरव गांगुली ने दी विराट कोहली को नसीहत (sourav ganguly instagram)
बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने केएल राहुल को भी टैलेंटेड बल्लेबाज बताया, कहा वो तीनों फॉर्मेट में गजब का प्रदर्शन कर सकते हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने शनिवार को कहा कि लोकेश राहुल की तरह प्रतिभावान खिलाड़ी को टेस्ट में पैर जमाने के लिए उनके पास ‘बहुत समय हैं’, क्योंकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज के पास सभी फॉर्मेट में मैच विजेता खिलाड़ी बनाने की क्षमता है . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करने वाले राहुल मौजूदा सत्र में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर हैं.
केएल राहुल से प्रभावित हैं गांगुली
केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी से प्रभावित गांगुली का मानना है कि कर्नाटक का यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के लिए बना है. उन्होंने इंडिया टुडे के कार्यक्रम ‘इंस्पिरेशन’ में कहा, ‘ मैं एक क्रिकेटर के तौर पर कह रहा हूं कि मेरे पास टेस्ट मैचों के लिए लोकेश राहुल के लिए काफी समय है. टीम में हालांकि कौन रहेगा और कौन नहीं ,यह फैसला करना चयनकर्ताओं का काम है.’ आईपीएल में राहुल की ज्यादातर बड़ी पारियां किंग्स इलेवन पंजाब को जीत नहीं दिला सकी लेकिन गांगुली ने उम्मीद जताई की भारत के लिए उनके रन मैच विजेता साबित होंगे. इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘ किसी अनुभवी खिलाड़ी की तरह मेरा मानना है कि वह (राहुल) ऐसे खिलाड़ी है जो हर फॉर्मेट में योगदान दे सकते हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद है कि वह भारत को जीत दिलाने में अपना योगदान देगें, जो महत्वपूर्ण है.’
केएल राहुल से प्रभावित हैं गांगुली