दुर्घटना: सिंगरौली में छठी कार्यक्रम से लौट रहे मां-बेटे सहित चार की मौत

दुर्घटना: सिंगरौली में छठी कार्यक्रम से लौट रहे मां-बेटे सहित चार की मौत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • MP Singrauli Road Accident Update | Mother Son, Inlcuding Four Killed As Road Accident Today In Madhya Pradesh Singraul

सिंगरौली24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हादसे में घायलों का सरई में भी उपचार किया गया।

  • 16 घायल, 10 की हालत गंभीर, सरई के भलैया में भीषण सड़क हादसा

जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर सरई थाना क्षेत्र के ग्राम भलैया टोला गांव में अनियंत्रित होकर (407) मिनी ट्रक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमे सवार एक वृद्ध महिला सहित चार लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को उपचारार्थ सरई व जिला चिकित्सालय वैढ़न में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात्रि 2 बजे की बताई जा रही है। सभी लोग ग्राम मकरी से एक छठी कार्यक्रम में शामिल हो अपने -अपने घर ग्राम लंघाडोल से लौट रहे थे। घटना की सूचना पश्चात सरई टीआई दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच घायलों को उपचारार्थ भर्ती करवाने में जुट गए जबकि प्रातः 9 बजे तक देवसर विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा, सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, सिंगरौली एसपी वीरेन्द्र कुमार सिंह, एएसपी अनिल सोनकर घटना स्थल सहित सरई चिकित्सालय पहुंच घायलों से मिले। सरई टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम मकरी में किसी रिश्तेदार के यहाँ आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल होकर तकरीबन दो दर्जन ग्रामीण मिनी ट्रक (407) में बैठ कर शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि ग्राम लंघाडोल लौट रहे थे कि रात दो बजे ग्राम भलैया टोला के पास मिनी ट्रक अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टीआई द्विवेदी के अनुसार हादसे में मां -बेटे सहित सहित चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। डेढ़ दर्जन ग्रामीण घायल हो गए। घायलों में 10 की हालत गंभीर बनी हुई है।

मां-बेटे सहित इन चार की मौत
सड़क हादसे में हींग नेवारी पत्नी रामधनी अगरिया उम्र 60 वर्ष , छोटेलाल अगरिया पुत्र रामखेलावन अगरिया उम्र 45 वर्ष निवासी भैसाबूढ़ा, छोटेलाल अगरिया पुत्र गोलही उम्र 60 वर्ष निवासी रौहाल व शुक्रपाल अगरिया पुत्र रामधनी उम्र 30 वर्ष निवासी रौहाल की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह हुए घायल
1- जयलाल अगरिया पिता छोटेलाल अगरिया (50) रौहाल
2- गणेश अगरिया पिता हीरालाल अगरिया (65) चोकरी थाना कुसमी
3- हंशलाल अगरिया पिता शिवचरण अगरिया (30) रौहाल थाना लंघडोल
4- लालजी अगरिया पिता बुदिया अगरिया (55) सोनगढ़ थाना भुईमार जिला सीधी
5- इद्रपाल अगरिया पिता स्व रामधनी अगरिया (26) रौहाल थाना लंघाडोल
6- राजबली अगरिया पिता बजरंगी अगरिया (55) बंधा
7- भैयालाल अगरिया पिता शिवचरण अगरिया (50) रौहाल
8- बिहारी अगरिया पिता धर्मजीत अगरिया (32) धिरौली थाना सरई
9- बब्बी अगरिया पति पंचलाल अगरिया (35) रौहाल थाना लंघाडोल
10- पंचलाल अगरिया पिता शिवचरण अगरिया (35) रौहाल थाना लंघाडोल
11- सोनशाह अगरिया पिता जयपाल अगरिया (16) रौहाल थाना लंघाडोल
12- केशकली पति जयपाल अगरिया (35) रौहाल
13- इंद्राशी अगरिया पति रामलाल अगरिया (38) पोड़ीपाठ
14- अनिता अगरिया पति जगलाल अगरिया (32) पुरानी देवसर
15- इंदरनिया पति हँसहलाल अगरिया (35) रौहाल
16- डौली अगरिया पति छोटेलाल अगरिया (42) भैसाबूढ़ा

देवसर विधायक सहित डीएम, एसपी व ए एसपी पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही तड़के देवसर विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा घटना स्थल पर पहुंच घायलों व मृतक परिजनों से मिलकर दुःख व्यक्त किया और त्वरित डीएम सिंगरौली को घटना से अवगत कराते हुए कहा कि सभी मृतकों को मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत 4- 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की व्यवस्था की जाए। विधायक वर्मा ने पीड़ित लोगों को आश्वस्त किया कि इस दुख की घड़ी में वह उनके साथ है। इधर भीषण सड़क हादसे की खबर के पश्चात डीएम मीणा, एसपी सिंह व एएसपी सोनकर घटनास्थल पहुंच मृतक के परिजनों सहित पीड़ितजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।



Source link