- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Madhya Pradesh Bhopal Police Action; Mahua, 340 Liters Of Illegally Stocked Liquor Seized, 10 Cases Registered
भोपाल15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शराब जब्त की।
- पुलिस और आबकारी विभाग टीम की संयुक्त कार्रवाई की गई
- साढ़े तीन हजार किलोग्राम महुआ और 340 लीटर शराब जब्त
अवैध रूप से नाले के पास जमीन में गाड़कर सड़ाकर महुआ से बनाई जाने वाली शराब भट्टियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध भोपाल पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही शनिवार तड़के की गई। इस दौरान 3350 किलोग्राम महुआ लाहन और 340 बल्क लीटर हाथभट्टी शराब सहित भारी मात्रा में मदिरा निर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं। गांव जब सोकर उठे तो गांव में पुलिस ही पुलिस नजर आई।

लोगों के उठने के पहले ही पुलिस की टीम गांव पहुंच गई।
कुल 10 प्रकरण बनाए गए हैं। भोपाल जिले के बैरसिया क्षेत्र के ग्राम सोनकच्छ बिजौरा टापरा और आसपास के नदी नालों में सघन सर्च कार्यवाही की गई। विगत कई दिनों से बड़ी मात्रा में मदिरा निर्माण की शिकायतें मिल रही थी। मुखबिर से मिली सूचना पर चिन्हित जगह पर छापेमार कार्यवाही की गई।
रिहायशी घरों, आस-पास की सरकारी जमीन और नालों के किनारे जमीन के नीचे दबा कर फर्मेंटेसन के लिए सड़ाई जा रही थी। करीब 3350 किलोग्राम महुआ लाहन एवं कुल 340 बल्क लीटर अवैध हाथभट्टी शराब बरामद की गई। एक रिहायशी मकान से प्लास्टिक केन में भरी 70 बल्क लीटर अवैध हाथभट्टी शराब बरामद हुई जिसे जब्त किया गया।

नाले के पास बन रही भटि्टयों से सामान जब्त किए।
बाइक सवार से 62 लीटर शराब जब्त
एक अन्य व्यक्ति मोटरसाइकिल से भागते हुए पीछा करने पर वाहन में रखी एक बोरी में प्लास्टिक की पन्नियों में भरी कुल 62 लीटर शराब बरामद की गई। आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)/ 34 (2) का अपराध दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में बरामद लाहन, मदिरा निर्माण उपकरण और जब्त वाहन व हाथभट्टी शराब का बाजार मूल्य डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा अनुमानित हैं।