विराट कोहली लगातार 13वीं बार आरसीबी को खिताब दिलाने में असफल रहे (फाइल फोटो)
विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल (IPL 2020) के इस सीजन में 121.35 की स्ट्राइक रेट से 15 मैचों में करीब 450 रन बनाए
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि कोहली ने अपने लिए जो उच्च स्तर स्थापित किए हैं उसे देखते हुए संभवत कहेंगे कि वह उनकी बराबरी नहीं कर पाए और यह उन कारणों में से एक है जिसके कारण आरसीबी की टीम खिताब जीतने में नाकाम रही. उन्होंने कहा कि क्योंकि जब वह एबी डिविलियर्स के साथ बड़ी पारियां खेलते हैं तो टीम बड़ा स्कोर खड़ा करती है.
बीच के ओवर्स में बनाने के लिए जूझती रही आरसीबीकोहली ने 121.35 की स्ट्राइक रेट से 15 मैचों में 450 से कुछ अधिक रन बनाए और उनकी टीम को अधिकांश समय बीच के ओवरों में रन बनाने के लिए जूझना पड़ा. महान बल्लेबाज गावस्कर ने कहा कि आरसीबी की गेंदबाजी में धार की कमी थी, जिससे वे विरोधी टीमों को लगातार चुनौती देकर जीत दर्ज कर सकें.
ये भी पढ़ें:
IPL 2020 से बाहर होने के बाद इमोशनल हुए कप्तान कोहली, सोशल मीडिया पर शेयर की दिल की बात
IPL के कमेंट्री पैनल से BCCI ने किया था बाहर, अब मांजरेकर की होने वाली है वापसी
उन्होंने कहा कि गेंदबाजी हमेशा से उनका कमजोर पक्ष रहा है. इस टीम में भी एरोन फिंच हैं, जो अच्छे टी20 खिलाड़ी हैं, युवा देवदत्त पड्डिकल ने अच्छी शुरुआत की और फिर टीम में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स हैं. गावस्कर का साथ ही मानना है कि टीम को ऐसा खिलाड़ी ढूंढना होगा, जो फिनिशर की भूमिका निभा सके. उन्होंने सुझाव दिया कि शिवम दुबे इस भूमिका में फिट हो सकते हैं. सनराइजर्स के खिलाफ हार आरसीबी की लगातार पांचवीं हार थी. टीम ने अपने शुरुआती 10 में से सात मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद राह भटक गई.