IPL 2020: मनीष पांडे ने की विराट कोहली की बोलती बंद (Virat, Pandey Instagram)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अकसर मैदान पर खिलाड़ियों से उलझते दिखते हैं, सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) का ध्यान भटकाने के लिए भी उन्होंने कुछ कहा लेकिन इस बल्लेबाज ने ऐसा जवाब दिया कि विराट कोहली देखते रह गए.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 7, 2020, 7:36 PM IST
जब विराट कोहली ने मनीष पांडे को किया स्लेज
बैंगलोर की पारी के बाद जब हैदराबाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा दिया. श्रीवत्स गोस्वामी मोहम्मद सिराज की गेंद पर पैवेलियन लौट गए. इसके बाद मनीष पांडे क्रीज पर आए. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद मनीष पांडे थोड़ा ध्यान से खेलते दिखे और वो अच्छी गेंदों को सम्मान दे रहे थे. इसी बीच विराट कोहली उनके पास आए और उन्होंने मनीष पांडे पर तंज कसा. विराट कोहली ने कहा, ‘आज नहीं मार रहा शॉट.’ मनीष पांडे ने विराट कोहली की उस बात को अनसुना कर दिया लेकिन जल्द ही उन्होंने आरसीबी के कप्तान को ऐसा जवाब दिया कि विराट कोहली की शक्ल देखने लायक थी.
मनीष पांडे ने बल्ले से दिया विराट को जवाबमोहम्मद सिराज की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने मनीष पांडे पर तंज कसा और चौथी गेंद पर मनीष पांडे ने मिडविकेट पर जबर्दस्त छक्का जड़ा. मनीष पांडे के इस छक्के ने विराट कोहली की बोलती बंद कर दी. मनीष पांडे ने बैंगलोर के खिलाफ 24 रन बनाए. पांडे जल्दी आउट हो गए लेकिन उनकी टीम ने बैंगलोर को आईपीएल से बाहर कर दिया. बैंगलोर ने मुकाबले में 20 ओवर में 131 रन बनाए थे और हैदराबाद ने 2 गेंद पहले 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
— pant shirt fc (@pant_fc) November 7, 2020
ये भी पढ़ें:-भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा: वसीम अकरम ने बताया कौन है जीत का असली दावेदार
विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव से भी लिया था पंगा
बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए थे. इस मैच में वो सूर्यकुमार यादव को घूरते हुए उनके पास गए थे और इस खिलाड़ी ने भी उनकी आंखों में आंखें डालकर उन्हें चुप रहकर ही जवाब दे दिया था.