टी-20 में टक्कर
पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच अब तक 11 टी-20 मैच खेले गए हैं. इस सभी 11 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत दो साल पहले हरारे में टी-20 ट्राई सीरीज़ में हुई थी. जहां तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया की थी. रावलपिंडी में पहली बार कोई टी-20 का इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा.
ड्रीम 11 (Dream 11 Team prediction)फख़र ज़मां, बाबर आज़म, ब्रायन चारी, हैदर अली, इमाद वसीम, क्रेग इरविन, सिकंदर रज़ा, शाहीन अफरीदी, खुशदिल शाह, कार्ल मुम्बा, सीन विलियम्स
पाकिस्तान की संभावित टीम
फखर जमां, बाबर आज़म, हैदर अली, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद रिज़वान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, इमाद वसीम, हरिस राउफ, मोहम्मद मूसा, शाहीन अफरीदी
ज़िम्बाब्वे की संभावित टीम
ब्रायन चारी, ब्रेडन टेलर, क्रेग इरविन, चामू चिभाभा, सीन विलियम्स, विसले माधेवेरे, सिकंदर राज़ा, इलटॉन चीगुभाभा, कार्ल मुम्बा, रिचर्ड नागावरा, ब्लेसिंग मुजारबनी