SPN vs TBZER Live Score, Women’s IPL T20: सुपरनोवाज ने दिया 147 रनों का लक्ष्‍य

SPN vs TBZER Live Score, Women’s IPL T20: सुपरनोवाज ने दिया 147 रनों का लक्ष्‍य


सुपरनोवाज को अगर यहां महिला टी20 चैलेंज में अपनी चुनौती को बरकरार रखना है तो उसे ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. (फोटो क्रेडिट: आईपीएल ट्विटर हैंडल)

IPL 2020, Live Score, Trailblazers vs Supernovas: ट्रायब्‍लर्स का लक्ष्य एक और जीत दर्ज करने का होगा, ताकि उसके नाम दो जीत हो जाए और वह नौ नवंबर को होने वाले फाइनल में प्रवेश कर जाए.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 7, 2020, 9:10 PM IST

शारजाह. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज ने चमारी अटापट्टू की आतिशी पारी के दम पर ट्रायब्‍लर्स को 147 रनों का लक्ष्‍य दिया. सुपरनोवाज की शुरुआत काफी शानदार रही. चमारी अटापट्टू और प्रिया पूनिया ने बेहतर शुरुआत दिलाते हुए 89 रन की बड़ी साझेदारी की. सलमा खातून ने पूनिया को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. प्रिया ने 37 गेंदों पर 30 रन बनाए, इस दौरान उन्‍होंने 3 चौके लगाए. प्रिया के पवेलियन लौटने के बाद चमारी को कप्‍तान हरमनप्रीत कौर का साथ मिला और इस दौरान उन्‍होंने 13 वें ओवर में हरलीन देओल की पांचवी गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्‍होंने 37 गेंदों पर 4 चौके और छक्‍के लगाकर अपना पचासा पूरा किया. उन्‍होंने कप्‍तान के साझेदारी कर स्‍कोर 100 के पार पहुंचाया.

चमारी और हरमनप्रीत के बीच भी एक बड़ी साझेदारी बनती नजर आ रही थी, मगर हरलीन ने सुपरनोवाज को 118 रन पर चमारी को आउट करके दूसरा झटका दे दिया. चमारी ने 48 गेंदों पर 67 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्‍होंने 5 चौके और 4 छक्‍के लगाए. सुपरनोवाज को तीसरा झटका जेमिमा रोड्रिग्‍स के रूप में 122 रन पर लगा. झूलन गोस्‍वामी ने अपनी गेंद पर उनका कैच लपक लिया. यह युवा बल्‍लेबाज सिर्फ एक रन ही बना पाई. इसके बाद शशिकला भी जल्‍द ही रन आउट हो गई. 143 रन पर चौथा झटका लगने के बाद सुपरनोवाज की कप्‍तान हरमनप्रीत भी रन आउट हो गई. हरमनप्रीत ने 31 रन बनाए. टीम को 20वें ओवर की आखिरी गेंद 146 रन पर अनुजा पाटिल के रूप में छठा झटका लगा. अनुजा भी रन आउट हुई.

सुपरनोवाज प्‍लेइंग इलेवन: प्रिया पूनिया, चमारी अटापट्टू, जेमिका रोड्रिग्‍स, हरमनप्रीत कौर, तानिया भाटिया, शशिकला, राधा यादव, अनुजा पाटिल, पूनम यादव, शकेरा, अयाबोंगा खाका

ट्रायब्‍लर्स की प्‍लेइंग इलेवन: डिएंड्रा डॉटिन, स्‍मृति मंधाना, रिचा घोष, दीप्ति शर्मा, हेमलता, हरलीन देओल, सलमा खातून, सोफी, राजेश्‍वरी गायकवाड़, झूलन गोस्‍वामी





Source link