पृथ्वी शॉ लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं (फोटो क्रेडिट: आईपीएल ट्विटर हैंडल )
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का कहना है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पास सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ जीतने का बढ़िया मौका होगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 8, 2020, 6:06 PM IST
आकाश चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा, ”लेकिन समस्या यह है कि वह 10 गेंद भी नहीं खेल पा रहे हैं. उनसे बहुत उम्मीदें हैं, उन्हें फॉर्म में वापस आना होगा.” पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2020 में अबतक 13 मैचों में 17.53 की औसत से 228 रन बनाए हैं.
IPL 2020: पोलार्ड ने बताया, हार्दिक और क्रुणाल में से कौन है ‘समझदार पंड्या’?
आकाश चोपड़ा ने कहा, ”दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों का फॉर्म में ना होना नुकसानदायक है. यदि पृथ्वी शॉ की फॉर्म की बात की जाए तो वह कहीं खो गई है. लेकिन अच्छा तेज गेंदबाज ना होना पृथ्वी शॉ की मदद करेगा. विपक्षी टीम के पास उस तरह की आक्रामकता नहीं है.”डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव हारने पर सहवाग ने लिए मजे, कहा- चाचा की कॉमेडी आएगी याद
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी लाइन अप- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के बारे में आकाश ने कहा, ”दिल्ली की ताकत है कि उनके पास टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाज हैं. किसी भी अन्य टीम के पास यह ताकत नहीं है. शिखर और पृथ्वी पारी की शुरुआत करते हैं और उसके बाद रहाणे, अय्यर और पंत बल्लेबाजी के लिए आएंगे.”
उन्होंने आगे कहा, ”अजिंक्य रहाणे ने सिर्फ एक बढ़िया पारी खेली है. बेशक उन्होंने सभी मैच नहीं खेले. टूर्नामेंट के अंत तक आते आते श्रेयस अय्यर भी अपनी फॉर्म गंवा चुके हैं. ऋषभ पंत कभी फॉर्म में थे ही नहीं.”