जबलपुर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एएसपी का मकान, जहां नौकर ने की थी चोरी
- विजय नगर क्षेत्र के कचनार सिटी में रहते हैं एएसपी
- विजय नगर पुलिस ने फरार नौकर को गिरफ्तार किया, चोरी के जेवर बरामद
रिटायर एएसपी के घर चोरी करने वाले नौकर को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी के जेवर और कैमरा बरामद किए। रिटायर एएसपी गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं। देखभाल के लिए नौकर रखा था। घर में जेवर और कैमरा देख नौकर की नीयत डोल गई थी। विजय नगर पुलिस ने गढ़ा स्थित नौकर के नए कमरे पर दबिश देकर दबोचा।
5 नवम्बर को दर्ज कराई थी शिकायत
विजय नगर थाने में 5 नवम्बर को कचनार सिटी रविंद्र सिंह ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि उसके बड़े भाई सुरेंद्र सिंह एएसपी रह चुके हैं। वे गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं। घर में काम करने के लिए करमेता निवासी सचिन विश्वकर्मा को रखा था। रात बजे वह काम कर चला जाता था। 26 अक्टूबर को उसकी भाभी कृष्णा ठाकुर ने एक पर्स में 10 ग्राम की चेन, 5 ग्राम की अंगूठी और चांदी की बिछिया आलमारी में रखा था।
पूछताछ करने पर काम ही छोड़ दिया
चाबी आलमारी से लगी रह गई थी। पास में ही एक कैमरा रखा था। 27 को बैग और कैमरा गायब था। नौकर सचिन विश्वकर्मा से पूछा तो वह टालमटोल करने लगा। 30 सितम्बर से बिना बताए काम पर आना बंद कर दिया। मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया। यहां तक कि करमेता में जिस मकान में रहता था, उसे भी खाली कर भाग गया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया था।
गढ़ा में ले लिया था मकान
विजय नगर थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस प्रियंका शुक्ला ने बताया कि छानबीन और कुछ लोगों से पूछताछ में पता चला कि वह गढ़ा क्षेत्र में नया मकान किराए पर लिया है। रविवार को टीम ने चिकनी कुंआ गढ़ा बाजार में दबिश दी। पुलिस को देख वह भागने लगा। टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोचा। गिरफ्त में आए सचिन विश्वकर्मा ने चोरी स्वीकार करते हुए घर में छिपाकर रखा पर्स और कैमरा बरामद कराया।