दुकान में घुसकर मारपीट का मामला: मोबाइल दुकान संचालक से मारपीट, 4 लोगों पर केस

दुकान में घुसकर मारपीट का मामला: मोबाइल दुकान संचालक से मारपीट, 4 लोगों पर केस


सागर17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

काेतवाली थानांतर्गत गुजराती बाजार में एक माेबाइल शाॅप संचालक से दुकान में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है। साेशल साइटस पर संबंधित घटना का एक सीसीटीवी वीडियाे जारी हुआ है। इस मामले में पुलिस ने माेबाइल संचालक की रिपाेर्ट पर 4 आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हैं।
रामपुरा वार्ड निवासी समीर जैन ने काेतवाली थाने में रिपाेर्ट दर्ज कराई है कि उनकी गुजराती बाजार में माेबाइल की दुकान है। इसी के बाजू में कपिल सिंघई की माेबाइल की दुकान है। दाे दिन पहले कपिल सिंघई अपनी दुकान में सजावट कर रहा थी। उन्हाेंने जाे पर्दा लगाया था उससे मेरी दुकान ढंक रही थी। मैंने पर्दा हटाने काे कहा ताे नहीं हटाया। मैंने खुद पर्दा हटा दिया।
इसी बात पर शनिवार की शाम करीब 4 बजे जब में दुकान पर था तभी कपिल उनके सहयाेगी राजकमल केशरवानी, मयूर केशरवानी, पंकज केशरवानी निवासी सदर अाैर गाली गलाैज करने लगे। राजकमल व मयूर ने मुझसे मारपीट की। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 451, 323, 504, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
एडिशनल एसपी सागर विक्रम सिंह कुशवाहा का कहना है कि इस मामले में पीड़ित काे उचित न्याय मिलेगा। जांच करा रहे हैं।



Source link