पारिवारिक कलह: देर रात पति से झगड़ने के बाद फांसी लगाई, बेटी ने मां को फंदे पर लटके देखा तो शोर मचाया

पारिवारिक कलह: देर रात पति से झगड़ने के बाद फांसी लगाई, बेटी ने मां को फंदे पर लटके देखा तो शोर मचाया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Hanged After A Fight With Her Husband Late At Night, When The Daughter Saw The Mother Hanging On The Noose, There Was A Noise

उज्जैन38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कमरा अंदर से बंद कर गुलाब बाई ने लगा ली फांसी। 

नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के वेद नगर में रहने वाली 42 साल की गुलाब बाई ने शनिवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में पति पत्नी का झगड़ा होना सामने आ रहा है। पुलिस के मुताबिक गुलाब बाई का शनिवार की रात पति गजेंद्र राव से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर हाथापाई की नौबत आ गई। इसके बाद गजेंद्र घर छोड़कर कहीं चला गया। गुस्से में आकर गुलाब बाई ने कमरा अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद बेटी ने कमरे का दरवाजा खोला तो मां को फंदे पर लटका देखा। वह शोर मचाती हुई बाहर भागी। शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर आ गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। रात करीब 11:45 बजे पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच कर रही सब इंस्पेक्टर चांदनी पाटीदार ने बताया की उसके पति से पूछताछ हो रही है। आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।



Source link