रिटायरमेंट की घोषणा: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एल्टन चिगुंबुरा ने पाकिस्तान  सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा

रिटायरमेंट की घोषणा: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एल्टन चिगुंबुरा ने पाकिस्तान  सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा


  • Hindi News
  • Sports
  • Former Zimbabwe Captain Elton Chigumbura Announces Retirement From International Cricket After Pakistan Series

दुबई13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान चिंगुबुरा पाकिस्तान के खिलाफ10 नवंबर को अपना आखिरी टी-20 मैच खेलेंगे।

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एल्टन चिंगुबुरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है। पाकिस्तान के खिलाफ 10 नवंबर को रावलपिंडी में टी-20 मैच उनका अंतिम मैच होगा। जिम्बाब्वे की टीम इन दिनों पाकिस्तान टीम के दौरे पर है। वह जिम्बाब्वे टी-20 टीम के सदस्य हैं। चिंगुबुरा ने 16 साल के क्रिकेट करियर में 213 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 25.23 की औसत से 4340 रन बनाए हैं। साथ ही 5.91 की इकोनॉमी रेट से 101 विकेट लिए हैं।

जबकि 14 टेस्ट मैच में 21.07 की औसत से 569 रन बनाए। 55 टी-20 में 19.40 की औसत से 873 रन बनाए हैं। उन्होंने 62 मैचों में टीम के कप्तान बने हैं। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 13 गेंद पर 21 रन बनाए हैं। वह 2015 में भी पाकिस्तान आने वाली जिम्बाब्वे टीम के सदस्य हैं।

2004 में किया था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू

वह बल्लेबाज के साथ ही टीम के मीडियम पेसर गेंदबाज भी रहे हैं। वह जिम्बाब्वे के अच्छे पावर हिटर बल्लेबाज भी रहे हैं। उन्होंने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। साल 2015 में उन्होंने पाकिस्तान और इंडिया के खिलाफ शतक बनाए थे। इंडिया के खिलाफ 26 गेंद पर 54 रन बनाए थे। वहीं 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाफ 53 रन बनाए थे।



Source link