कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) दौर पर टेस्ट कप्तानी सौंपे जाने के लिए सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का समर्थन किया है और उनसे अपील की है कि वह और अधिक दृढ़ता दिखाएं.
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की हार पर वीरेंद्र सहवाग ने लिए मजे, कहा-‘चाचा की कॉमेडी की याद आएगी’
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अजहर अली (Azhar Ali) की जगह 11 नवंबर को नया टेस्ट कप्तान के ऐलान की उम्मीद है. अजहर हालांकि न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली 35 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहेंगे. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड में 2 टेस्ट और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं.
अकरम ने से कहा, ‘एक पूर्व खिलाड़ी के रूप में आप मेरे से पूछोगे तो हां, मैं टेस्ट कप्तानी के लिए बाबर का समर्थन करता हूं क्योंकि वह हमारा भविष्य है और वह लंबे समय तक खेल सकता है. पीसीबी अगर उसे नियुक्त करती है तो यह पर्याप्त समय के लिए होना चाहिए जिससे कि कम से कम ये भ्रम नहीं हो कि ड्रेसिंग रूम का प्रभार किसके पास है.’
https://www.youtube.com/watch?v=_fN_0P1MMK0
दुनिया के टॉप तेज गेंदबाजों में शामिल रहे अकरम ने कहा, ‘मैं बाबर का समर्थन इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं उन दिनों को दोबारा नहीं देखना चाहता जब मैं खेलता था और हमारे ड्रेसिंग रूम में 4 या 5 कप्तान होते थे. वो हमारा बेस्ट खिलाड़ी है और जो लोग यह कह रहे हैं कि उसे टेस्ट कप्तान बनाने से उसकी बल्लेबाजी प्रभावित होती तो इस पर यकीन नहीं करें क्योंकि वो ब्ल्लेबाज हैं और रन बनाना उनका काम है.’
अकरम ने कहा, ‘क्या विराट कोहली (Virat Kohli) या केन विलियमसन कप्तान (Kane Williamson) और टॉप बल्लेबाज नहीं हैं?’ अकरम ने साथ ही कहा कि मिसबाह उल हक (Misbah ul Haq) तो मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता बनाने का प्रयोग सफल नहीं रहा क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट में हाल के समय में सुधार नहीं दिखा है.
(इनपुट-भाषा)