IPL 2020: आशीष नेहरा ने बताया, कहां गलती कर रही है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

IPL 2020: आशीष नेहरा ने बताया, कहां गलती कर रही है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


आरसीबी ने कुल 14 मैच खेले, जिसमें से सात में उसे हार मिली और सात में जीत.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सफर एलिमिनेटर राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से हारने के बाद खत्म हो गया.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 8, 2020, 6:38 PM IST

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सफर एलिमिनेटर राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से हारने के बाद खत्म हो गया. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में टीम प्लेऑफ में पहुंचने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गई. ऐसे में अब आरसीबी की गलतियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. आरसीबी ने कुल 14 मैच खेले, जिसमें से सात में उसे हार मिली और सात में जीत. आरसीबी के पूर्व बॉलिंग कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने टीम की गलतियों पर अपनी प्रकाश डाला.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ”टीम विराट कोहली और एबी डीविलियर्स पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है. टीम हर साल नीलामी में बहुत से बदलाव करती है.” आशीष नेहरा ने कहा, ”आरसीबी विराट और डिविलियर्स पर निर्भर है. पूरी टीम इन्हीं दो खिलाड़ियों के चारों तरफ घूमती है. किसी भी टीम के पास कम से पांच ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए. किंग्स XI पंजाब की भी यही समस्या है.”

IPL 2020: जडेजा के साथ रहाणे को देखकर घूमा धवन का सिर, बोले- हमारा तो मैच है

उन्होंने आगे कहा, ”आपके पास 4-5 खिलाड़ी इस तरह के होने चाहिए, जो टीम को जितवा सकें.” यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अगले साल टीम आरोन फिंच को बनाए रखती या रिलीज कर देती है. पिछले साल उनके पास शिमरोन हेटमायर और मार्कस स्टोइनिस टीम का हिस्सा थे. नेहरा ने कहा, ”आपको कम से कम 2-3 साल सेम खिलाड़ियों को खिलाना चाहिए.”उन्होंने कहा, ”वाशिंगटन सुंदर पिछले साल नहीं खेले, क्योंकि टीम ने मोइन अली को खिलाया. लेकिन बड़े मैदान पर वे आउट हो गए. मोहम्मद सिराज ने बैंगलोर में पिछले साल अच्छा परफॉर्म नहीं किया था, लेकिन यहां बड़े मैदानों पर वह अच्छी गेंदबाजी कर पाए.”

आकाश चोपड़ा बोले- यदि पृथ्वी शॉ 10 ओवर खेल लें तो मैच दिल्ली कैपिटल्स की पकड़ में होगा

आशीष नेहरा ने कहा, ”आखिर आप खिलाड़ी कहां से लाएंगे. हर नीलामी में आप पूरी टीम नहीं बदल सकते. आप 16-18 के दल में केवल 2 या 3 खिलाड़ी बदल सकते हैं. टीम को कम से कम तीन साल खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए, क्योंकि अच्छी टीम तैयार करना एक प्रक्रिया है.”





Source link