सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2021 को लेकर आरसीबी को दी यह खास सलाह
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि टीम को ऐसा खिलाड़ी ढूंढना होगा, जो फिनिशर की भूमिका निभा सके. उन्होंने सुझाव दिया कि शिवम दुबे (Shivam Dube) इस भूमिका में फिट हो सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 8, 2020, 2:40 PM IST
इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन अब बस कुछ ही महीने दूर है. ऐसे में आरसीबी को खिलाड़ियों के रोल का एक बार फिर से नए तरीके से विश्लेषण करना होगा. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि टीम को ऐसा खिलाड़ी ढूंढना होगा, जो फिनिशर की भूमिका निभा सके. उन्होंने सुझाव दिया कि शिवम दुबे (Shivam Dube) इस भूमिका में फिट हो सकते हैं. सनराइजर्स के खिलाफ हार आरसीबी की लगातार पांचवीं हार थी. टीम ने अपने शुरुआती 10 में से सात मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद राह भटक गई.
संजय मांजरेकर ने अपनी IPL इलेवन में विराट को नहीं दी जगह, बोले- नंबर 3 का दावेदार है ये बल्लेबाज़
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ”मुझे लगता है कि शिवम दुबे को उचित भूमिका देने के लिए उन्हें थोड़ा सोचने की जरूरत है. दुबे को नीचे आना चाहिए और वाशिंगटन सुंदर को ऊपर भेजा जाना चाहिए. अगर उन्हें उनका रोल समझाया जाए, उन्हें बाद में भेजा जाए और कहा जाए कि आपको गेंद को मारना है तो यह कुछ मदद कर सकता है. वह अभी कंफ्यूज हैं. अगर टीम को नंबर पांच पर एक मजबूत खिलाड़ी मिल जाए तो इससे एबी डिविलियर्स और विराट कोहली पर दबाव कम हो जाएगा.”इसके साथ ही गावस्कर ने विराट कोहली के परफॉर्मेंस पर भी अपनी राय दी. विराट कोहली ने आईपीएल 2020 के 15 मैचों में 121.35 के स्ट्राइक रेट से 450 रन बनाए और उनकी टीम को अधिकांश समय बीच के ओवरों में रन बनाने के लिए जूझना पड़ा. महान बल्लेबाज गावस्कर ने कहा कि आरसीबी की गेंदबाजी में धार की कमी थी, जिससे कि वे विरोधी टीमों को लगातार चुनौती देकर जीत दर्ज कर सकें.
IPL 2020: विराट कोहली के बचाव में आए वीरेंद्र सहवाग, बोले- एक कप्तान अकेला क्या कर सकता है
गावस्कर ने कहा, ”उन्होंने (कोहली ने) अपने लिए जो उच्च स्तर स्थापित किए हैं उसे देखते हुए संभवत: वह भी कहेगा कि वह उनकी बराबरी नहीं कर पाया और यह उन कारणों में से एक है जिसके कारण आरसीबी की टीम खिताब जीतने में नाकाम रही।” उन्होंने कहा, ”क्योंकि जब वह एबी डिविलियर्स के साथ बड़ी पारियां खेलता है तो टीम बड़ा स्कोर खड़ा करती है।”
उन्होंने कहा, ”गेंदबाजी हमेशा से आरसीबी का कमजोर पक्ष रहा है. इस टीम में भी आरोन फिंच हैं, जो अच्छे टी-20 खिलाड़ी हैं, युवा देवदत्त पड्डिकल ने अच्छी शुरुआत की और फिर टीम में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स हैं.”