पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे (फोटो-AP)
PAK Vs ZIM: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के अनुसार गेंद पर लार लगाने के लिए तीन बार चेतावनी दिए जाने के बाद गेंदबाजी टीम पर पांच अंक की पेनल्टी लगाई जाती है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 8, 2020, 6:53 AM IST
खेल को रोकना पड़ा
ये घटना जिंबाब्वे की पारी के 11वें ओवर में हुई जब गेंदबाजी के लिए वहाब को अंपायर अलीम दार और एशिया याकूब ने गेंद पर लार लगाते हुए देखा और उन्होंने गेंदबाज को गेंद. बाद में अंपायरों ने रियाज़ को गेंद जमीन पर रखने को कहा. रिजर्व अंपायर इसके बाद मैदान पर वाइप्स लेकर आए जिससे अंपायरों से गेंद को साफ किया. इसके अलावा सैनेटाइज़र का इस्तेमाल किया गया और फिर खेल दोबारा शुरू हुआ.
Sanitising wipes are brought to clean the ball, after Wahab Riaz mistakenly puts saliva on the ball.. COVID times pic.twitter.com/iEvTMnFQ8d
— Clinic Of Cricket (@ClinicOfCricket) November 7, 2020
पहले भी पाकिस्तानी गेंदबाजों ने की है ऐसी गलती
अगस्त में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान गेंद पर लार लगाने के लिए चेतावनी दी गई थी
आईपीएल में पकड़े गए खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा को क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्षेत्ररक्षण के दौरान गेंद पर लार लगाते हुए देखा गया था.
क्या कहता है नियम?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमों के अनुसार गेंद पर लार लगाने के लिए तीन बार चेतावनी दिए जाने के बाद गेंदबाजी टीम पर पांच अंक की पेनल्टी लगाई जाती है.
ये भी पढ़ें- IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह बना सकती है सनराइजर्स हैदराबाद, जानिए वजह
पाकिस्तान की जीत
कप्तान बाबर आजम के अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान ने शनिवार को पहले टी अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे को छह विकेट से हरा दिया. आजम ने 55 गेंद में 82 रन बनाकर अपना 15वां अर्धशतक पूरा किया. पाकिस्तान ने 18 . 5 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 की बढत बना ली.