भोपाल9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
126 दुकानें बन रही हैं कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में ।
- जिस लक्ष्मी टॉकीज को निगम ने जमींदोज किया था वहां अब कॉम्प्लेक्स बनेगा
- नए बन रहे कांप्लेक्स में रूफ टॉप पार्किंग बनाई जाएगी
जिस लक्ष्मी टॉकीज को नगर निगम ने इस साल के शुरुआत में अधिग्रहित कर जमींदोज किया था, वहां नगर निगम कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बना रहा है। नादरा बस स्टैंड के एक हिस्से को तोड़कर भी यहां कमर्शियल काॅम्प्लेक्स बन रहा है। निगम शहर में एकसाथ 24 स्थानों पर ऐसे ही छोटे-बड़े मार्केट बना रहा है। इसमें से कुछ जगहों पर रीडेवलपमेंट हो रहा है तो कुछ स्थानों पर खाली पड़ी जमीन पर कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। वहीं छह जगहों पर अब तक नहीं बिके प्लॉट और दुकानों की बिक्री के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
जर्जर हो चुके बाल विहार में नगर निगम नया जी प्लस-वन कॉम्प्लेक्स बना रहा है। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर 124 दुकानों के साथ फर्स्ट फ्लोर पर 94 दुकानें बनाईं जाएंगी। नए बन रहे कांप्लेक्स में रूफ टॉप पार्किंग बनाई जाएगी। विचार यह है कि दुकानदार अपने वाहन ऊपर पार्क कर लेंगे तो ग्राहकों को दिक्कत नहीं होगी।
पहली बार एकसाथ इतने बाजार विकसित हाेंगे
यह पहला मौका है जब शहर में एक साथ इतने कमर्शियल काॅम्प्लेक्स बनाए जा रहे हैं। मल्टीलेवल पार्किंग जैसे कुछ प्रोजेक्ट छोड़ दिए जाएं तो निगम ने पिछले दो दशकों में कभी भी दुकानें बनाने के बारे में विचार नहीं किया। इन काॅम्प्लेक्स में ज्यादातर दुकानों के आकार भी 100 और 120 वर्ग फीट तक ही रखे जा रहे हैं।
यहां बन रहे नए बाजार
- न्यू मार्केट में 36 और 45 चबूतरा, वार्ड कार्यालय
- चर्म विकास निगम की जमीन
- न्यू मार्केट वार्ड कार्यालय
- बाल विहार
- लक्ष्मी टॉकीज
- नादरा बस स्टैंड
- मंगलवारा जोन दफ्तर
- शाहजहांनाबाद पुराना डीजल पंप
- पुल पातरा
- पुल बोगदा फायर स्टेशन
- बैरागढ़ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
- बाग सेवनिया सब्जी मंडी
- नया आरटीओ ऑफिस
- जोन-17 के लिए चिह्नित भूमि
- नीलबड़ वार्ड ऑफिस के लिए चिह्नित भूमि
- भानपुर
- आलम नगर
- शब्बन चौराहा जहांगीराबाद
- वार्ड 53 के ऑफिस के बगल में
- वार्ड 52 में पीएचई पंप हाउस की जमीन
- हलालपुरा में शेष दुकानों का निर्माण
- जोन-1 के ऑफिस में शेष दुकानों का निर्माण।
^भोपाल में छोटी दुकानों के बाजार की जरूरत है। इसे देखते हुए ही प्लानिंग की है। इससे शहर में अतिक्रमण भी कम होगा, लोगों को सुविधा मिलेगी और निगम की भी आय होगी। – वीएस चौधरी कोलसानी, कमिश्नर, ननि