रायसेन3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सांची विधानसभा उपचुनाव की मतगणना कल मंगलवार को शहर के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। मतगणना शुरू होने के पहले सुबह 6 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा जहां मतदान के बाद से ही त्रिस्तरीय सुरक्षा में ईवीएम रखी हुई है। उपचुनाव में 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदाताओं ने किसे और कितना समर्थन मतदान करके दिया है ये मतगणना के बाद ही सामने आएगा। इसके बावजूद भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी मदनलाल चौधरी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। दोनों ही मुख्य दलों ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों को जिताने के लिए जमकर प्रयास किए हैं। कोई साधारण छवि तो कोई विकास कार्यों की सौगातों को लेकर मतदाताओं के बीच पहुंचा। भाजपा की और से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सहित कई बड़े नेताओं ने सभाएं लीं। वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित पार्टी के कई बड़े नेता प्रचार करने पहुंचे थे।
पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती
सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। मतगणना प्रारंभ होने के निर्धारित समय से पहले प्राप्त हुए डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी। आधे घंटे के बाद कंट्रोल यूनिट से मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी। मतगणना की दिनांक से एक दिन पहले डाक मत पत्र का लेखा-जोखा आब्जर्वर को रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा प्रदान किया जाएगा। मतगणना दिवस को मतगणना प्रारंभ होने के लिए निर्धारित समय तक प्राप्त डाक मत पत्रों के संबंध में आब्जर्वर को सूचना दी जाएगी। एक टेबल पर 500 डाक मत पत्रों की गिनती की जाएगी।
प्रत्येक टेबल पर गिनती के लिए होंगे तीन कर्मचारी
प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, अतिरिक्त गणना सहायक (माईक्रो आर्ब्जबर) द्वारा गिनती होगी। ईवीएम से मतों की गिनती के लिए दो कक्षों में 14 टेबल लगाई जाएगी। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक कक्ष में 7-7 टेबल लगाई जाएगी। एक टेबल पर तीन कर्मचारी होंगे। इनमें एक गणना सुपरवाईजर, एक गणना सहायक तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर होगा। गिनती 26 राउंड में की जाएगी और 27 वें राउंड में एक ईवीएम की गिनती होगी