कार्रवाई: सड़क से निकलने वाली ट्रैक्टर ट्राॅलियों से मांग रहे थे टेरर टैक्स, पुलिस ने दबोचा

कार्रवाई: सड़क से निकलने वाली ट्रैक्टर ट्राॅलियों से मांग रहे थे टेरर टैक्स, पुलिस ने दबोचा


भिंड17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमायन थाना क्षेत्र के रामनगर पक्की रोड पर मोड के पास तीन लोग रेत भरने के लिए जाने वाले ट्रैक्टर ट्राॅलियों से टेरर टैक्स वसूल रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने एक नामजद युवक और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही उसे तत्काल पकड़ भी लिया है। अमायन थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह ने बताया कि मढ़ेयन निवासी देवेंद्र सिंह राजपूत पुत्र बदन सिंह राजपूत रामनगर पक्की रोड पर मोड के पास रेत भरने के लिए जाने ट्रेक्टर ट्रालियों से 300-300 रुपए वसूल रहा था।

शनिवार रविवार की रात करीब 12.30 गाता निवासी अनिल (22) पुत्र किलेदार सिंह अपना ट्रैक्टर ट्राॅली लेकर रेत भरने जा रहे थे। तभी उन्हें भी टेरर टैक्स देने के लिए रोक लिया गया। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देवेंद्र सिंह राजपूत निवासी मढैयन और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। वहीं देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।



Source link