रायसेन3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कृषि उपज मंडी में सांची विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को मतगणना होना है। इस कारण मंडी में मंगलवार को छुट्टी रहेगी। इस बात को ध्यान में रखकर किसान रविवार को दोपहर से ही अपनी धान बेचने के लिए ट्रैक्टर ट्राली लेकर आ गए थे। दशहरा मैदान पर पर बड़ी संख्या में धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली आकर खड़ी हो गई है, जिनकी नीलामी सोमवार को होना है। कृषि उपज मंडी में करीब 500 से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियां आ रही हैं, जिनमें करीब 7000 से 8000 क्विंटल धान की आवक हो रही है। इतनी बड़ी संख्या में धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली आने से प्रतिदिन उनकी नीलामी भी नहीं हो पा रही है ऐसी स्थिति में किसानों को 1-2 दिन पहले आना पड़ रहा है।