जांच: ट्रिपिंग और फॉल्ट पर रखी जा रही नजर

जांच: ट्रिपिंग और फॉल्ट पर रखी जा रही नजर


जबलपुर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • राजधानी से माँगा जा रहा हिसाब, फील्ड अधिकारी हुए अलर्ट

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र में ट्रिपिंग और फॉल्ट के मामले में काफी सख्ती बरती जा रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पर विशेष नजर रखी जा रही है। ऊर्जा विभाग द्वारा सभी रीजन व सर्किल स्तरों पर प्रतिदिन की ट्रिपिंग और फॉल्ट की जानकारी माँगी जा रही है, जिससे फील्ड अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

खास बात तो यह है कि रोजाना जिस क्षेत्र में फॉल्ट या ट्रिपिंग हो रही है उस क्षेत्र के अधिकारी से लिखित में जवाब माँगा जा रहा है। जिसकी राजधानी स्तर पर समीक्षा भी की जा रही है। सूत्र तो यहाँ तक बता रहे हैं कि जिस क्षेत्र में बिजली सप्लाई की स्थिति ज्यादा खराब होगी उस क्षेत्र के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

एसएमएस से दें जानकारी
बताया जाता है कि राजधानी स्तर से बिजली आपूर्ति पर लगातार मॉनीटरिंग करने के बाद जबलपुर रीजन के मुख्य अभियंता आरके स्थापक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्र में लिए जाने वाले हर शट डाउन की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दें। इसके अलावा कहीं अगर फॉल्ट आने पर सुधार कार्य में विलंब हो रहा है तो उसकी जानकारी के साथ ही ट्रिपिंग की जानकारी भी हर अधिकारी को देना अनिवार्य किया गया है।

^विद्युत सप्लाई की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। कहीं भी फॉल्ट और ट्रिपिंग के साथ शट डाउन की जाँच कराई जा रही है। उपभोक्ताओं को दिक्कत न हो इसके लिए रोजाना समीक्षा की जा रही है।
-आरके स्थापक, सीई(जेआर)



Source link