तोड़फोड़: 15 काराें में तोड़फोड़, स्टेपनी, सामान चुराया

तोड़फोड़: 15 काराें में तोड़फोड़, स्टेपनी, सामान चुराया


रायसेन3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मारुति नगर में बीती रात 1 बजे अज्ञात लोगों ने घरों के बाहर खड़ी 15 से अधिक वाहनाें में तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं बदमाश बोलेरो जीप से स्टेपनी भी चुरा ले गए। तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हाे गए। इससे पहले भी शहर में इस प्रकार की वारदातें हो चुकी है, लेकिन पुलिस द्वारा इन मामलों में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। मारुति नगर में रहने वाले पवन सिलावट ने बताया कि घटना रात करीब 12.55 बजे की है जब अज्ञात बदमाशों ने चीनी ठाकुर, दिनेश राय, सीताराम धाकड़ की स्कॉर्पियो, टवेरा सहित अन्य 15 गाडियों में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं यह बदमाश बोलेरो पिकअप वाहन की स्टैपनी भी लेकर फरार हो गए। इसके बाद लाेगाें ने पुलिस काे घटना की सूचना दी। रात सवा 1 बजे पहुंची पुलिस पर भागे आरोपी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। रात करीब सवा एक बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। वही कॉलोनी की प्रवेश द्वार के पास संचालित कोचिंग संचालक का सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया। यदि यह कैमरा चालू होता तो बदमाशों की फुटेज इस कमरे में आ सकती थी, लेकिन कोचिंग संचालक ने बताया कि विगत 4 महीने से कैमरा बंद है। एसडीओपी अशोक घनघोरिया ने बताया कि घटना को लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उनकी तलाश की जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी देखे हैं।



Source link