सेंवढ़ा12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सेंवढ़ा बीआरसी पुरुषोत्तम पाठक ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 में आरटीई के तहत अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं की फीस प्रतिपूर्ति हेतु अशासकीय स्कूलों से शपथ पत्र जमा करने के लिए आदेश दिया है। पाठक ने बताया कि जिन स्कूलों द्वारा सत्र 2018-19 के प्रपोजल जमा कर दिए गए हैं उन्हें जिला शिक्षा केंद्र में एक शपथ पत्र देना होगा।
शपथ पत्र 100 रुपए के स्टांप पेपर पर होगा जिसमें शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत बच्चे की 75 फीसदी उपस्थिती ट्यूशन शुल्क की वसूली छात्र से नहीं करने तथा आरटीई के नियमों का पालन करने का प्रमाणीकरण होगा। बीआरसी कार्यालय द्वारा सभी अशासकीय स्कूल संचालकों अपने अपने विद्यालय के शपथ पत्र भेजने को कहा गया है। यहां बता दें कि वर्तमान में सेंवढ़ा ब्लाॅक के चार दर्जन से अधिक स्कूलों में अध्ययनरत सैकड़ों बच्चों का आरटीई भुगतान लंबित है जिसके लिए स्कूल संचालकों द्वारा कई बार ज्ञापन दिए गए।