श्योपुर21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- शक्तिदल हिंदू संगठन ने किया नशामुक्ति जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन
शक्ति दल हिन्दू संगठन की ओर से रविवार काे दुबड़ी के हनुमान मंदिर पर नशामुक्ति जनजागरण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें चार गांव के 70 लाेगाें ने नशामुक्ति के लिए संकल्प पत्र भरे। इस सिलसिले में शनिवार काे ग्राम ननावद से नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई।
माेटर साइकिल व ट्रैक्टर ट्राॅली में सवार लाेगाें की यह रैली मालीबाड़ी, साकुंडली, गुरनावदा होते हुए दुबड़ी के हनुमान मंदिर पर पहुंची। जहां नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस माैके पर खेल अधिकारी भारत सिकरवार ने कहा कि नशा नाश की जड़ है।
नशे की लत से संबंधित व्यक्ति के साथ ही परिवार काे नुकसान उठाना पड़ता है। समाज के लिए भी नशे की बुराई घातक है। इस अवसर पर सत्येंद्र राठौड़, सियाराम सुमन, जुगराज सुमन, श्याम सिंह मीणा, रामनकरण मीणा,अभिषेक मौर्य,जुगल जांगिड़ व सत्येंद्र त्यागी ने भी संबाेधित करते हुए नशे के दुष्परिणाम के प्रति ग्रामीणाें काे सचेत किया। सहभाेज के साथ कार्यक्रम का समापन हुअा।