श्योपुरएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
- दिवाली सीजन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने गुलंबर से हटवाए ऑटो
शहर में बेतरतीब ऑटो संचालन से बदहाल हो रही यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार को गुलंबर पर नगरपालिका और कोतवाली के सामने खड़े ऑटो हटाए। पाली रोड व शिवपुरी रोड के लिए ऑटो अस्पताल की टेक व जयस्तंभ से चलेंगे।
स्टैंड पर पहले आने वाले ऑटो को पहले सवारी लेकर जाने दिया जाएगा। इस तरह बाजार में सुबह 9 बजे के बाद तीन पहिया व चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। यातायात टीआई अखिलेश शर्मा ने बताया कि दिवाली सीजन में बाजार में यातायात सुगम बनाने की दिशा में पहल की जा रही है। पुलिस ने गांधी पार्क, जयस्तंभ, पुराना बस स्टैंड, कॉलेज के सामने पुराने ऑटो स्टैंड पर ऑटो संचालन की व्यवस्था की है। इस व्यवस्था में ऑटो को लाइन से खड़ा किया जा रहा है। बाजार में ऑटो खड़े करने वाले ड्राइवरों पर जुर्माना व अन्य कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस की इस व्यवस्था से शहर में बेतरतीब ऑटो संचालन के कारण आ रही परेशानी से नागरिकों को राहत मिलेगी।