- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Millionaire Father’s Son Stole 9,000 Bicycles From A Car Worth 20 Lakh Rupees, Leads Obtained From CCTV Footage
भोपाल11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चोरी की हुई साइकिल के साथ चोर।
- कोहेफिजा स्थित कॉलोनी में इंजीनियर छात्र ने दोस्त के साथ मिलकर की चोरी
- कोहेफिजा पुलिस ने दोनों छात्रों को किया गिरफ्तार
आरकेडीएफ के इंजीनियर छात्र ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कॉलोनी में रहने वाली एक युवती की 9 हजार रुपए कीमत की साइकिल चुरा ली। डंपर संचालक के बेटे ने इस वारदात को अपनी 20 लाख रुपए की कार से अंजाम दिया। दोनों छात्रों ने साइकिल ओएलएक्स पर 3 हजार रुपए में बेच दी। दोस्त की उधारी चुकाने के लिए उसने ऐसा किया।
कोहेफिजा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चोरी की साइकिल और कार जब्त कर ली। आदित्य एवेन्यू में रहने वाले धनराज साहू (64) की बेटी की साइकिल बीती 31 अक्टूबर की रात चोरी हुई थी। टीआई शैलेंद्र शर्मा के मुताबिक उन्होंने केस दर्ज कराने से पहले कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पता चला कि लाल रंग की जीप कंपास कार में सवार दो युवकों ने साइकिल चुराई है।
इनमें से एक कार चला रहा था, जबकि दूसरे ने साइकिल चुरा ली और कॉलोनी से बाहर निकल गया। फुटेज के साथ उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने अन्य कैमरों की मदद से कार की जानकारी जुटाई। पता चला कि उक्त कार इसी कॉलोनी में रहने वाले यशवंत मीणा की है। हुलिए के आधार पर पुलिस ने पहले उसके दोस्त अतुल कुजुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कुछ देर गुमराह करने के बाद अतुल ने यशवंत के साथ मिलकर साइकिल चुराना कबूल कर लिया।
पुलिस ने पूछा… इतनी दौलत होने के बाद भी क्यों की चोरी, बोला-गलती हो गई
टीआई के मुताबिक पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ा तो यशवंत ने सोने की दो चेन और अंगूठियां पहन रखी थीं। चोरी की साइकिल प्रवीण बैरागी ने खरीदी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने सवाल किया कि इतनी दौलत का मालिक होने के बाद भी तुमने चोरी क्यों की? यशवंत बोला- सर गलती हो गई।
ऐसे की चोरी की प्लानिंग
यशवंत बीई का छात्र है, जबकि अतुल बीबीए का छात्र है। अतुल ने कुछ दिन पहले यशवंत से साढ़े तीन हजार रुपए उधार लिए थे। उसने रकम मांगी तो अतुल ने पैसे न होने का हवाला दिया। इसके बाद यशवंत ने अतुल के साथ मिलकर साइकिल चुराने का प्लान बनाया। अतुल के पिता कोच फैक्ट्री में मैकेनिकल इंजीनियर हैं।