भोपाल में रिपोर्टर की हत्या: 12 घंटे से लापता जर्नलिस्ट का शव जंगलों में पड़ा मिला; सिर कुचला गया, पुलिस को आशंका कहीं और हत्या की गई

भोपाल में रिपोर्टर की हत्या: 12 घंटे से लापता जर्नलिस्ट का शव जंगलों में पड़ा मिला; सिर कुचला गया, पुलिस को आशंका कहीं और हत्या की गई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Madhya Pradesh Bhopal Journalist Syed Abdul Wahab Murder Case Latest Update; Body Of Reporter Found In Forest

भोपाल12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वहाब की भोपाल के अशोका गार्डन पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज थी।

  • छिपाने के लिए जंगलों में फेंके जाने की आशंका
  • रविवार दोपहर 2 बजे से परिजनों को तलाश थी

भोपाल में एक युवा जर्नलिस्ट सैय्यद आदिल वहाब का संदिग्ध परिस्थितियों में शव सूखी सेवनिया इलाके के पास स्थित जंगलों में मिला है। उसकी सिर कुचलकर हत्या कर शव वहां फेंका गया। वहाब रविवार दोपहर 2 बजे से लापता थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी अशोका गार्डन थाने में कराई थी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

दोपहर से परिजन तलाश रहे थे

अशोका गार्डन में रहने वाले आमिर वहाब ने बताया की उनके 35 वर्षीय भाई आदिल वहाब एक न्यूज चैनल में रिपोर्टर थे। कल दोपहर 2 बजे से उनका कुछ अता-पता नहीं चल रहा था। उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। भाई के बारे में कुछ भी पता नहीं चलने के कारण उन्होंने अशोका गार्डन पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। देर रात उन्हें सूखी सेवनिया पुलिस से भाई के बारे में पता चला।

उन्होंने बताया कि लाश बरखेड़ी के पास मिली। आज पुलिस उनका पोस्टमार्टम करवा रही है। हालांकि इस बारे में हमें अभी पुलिस ज्यादा कुछ बताया नहीं हैं। भैया को किसने मारा? वह वहां कैसे पहुंचे? इन सवालों के हमारे पास कोई जवाब नहीं है। पुलिस भी अभी कुछ नहीं बता रही है।

गौशाला के पास मिली लाश
बागसेवनिया पुलिस के अनुसार वहाब की लाश बरखेड़ी में एक गौशाला के पास दोपहर 3 बजे मिली थी। उसके सिर को किसी भारी चीज से कुचला गया था। लाश के आसपास कुछ नहीं मिला। न तो वहां कोई गाड़ी थी और ना ही कुछ और। देर शाम अशोका गार्डन पुलिस से गुमशुदगी की जानकारी मिली। उसके बाद परिजनों ने ही मौके पर पहुंचकर कपड़ों की मदद से वहाब की शिनाख्त की।

कहीं और हत्या किए जाने की आशंका

पुलिस के अनुसार वहाब की हत्या के बाद शव वहां फेंका गया है। क्योंकि पास में न तो कोई वहाब की गाड़ी मिली और न ही कोई सामान ही है। ऐसे में संभावना यह है कि उसकी हत्या कहीं और की गई। इसके बाद छिपाने के लिए यहां पर शव फेंक दिया गया। या फिर कोई परिचित उसके साथ वहां तक आया और हत्या के बाद वह सभी कुछ ले गया।



Source link