मतगणना की तैयारी: प्रदेश कार्यालय में दिन भर बैठकर चुनाव परिणाम देखेंगे कमलनाथ- दिग्विजय

मतगणना की तैयारी: प्रदेश कार्यालय में दिन भर बैठकर चुनाव परिणाम देखेंगे कमलनाथ- दिग्विजय


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Kamal Nath | Madhya Pradesh By Election Result 2020 Latest News Update; Kamal Nath, Congress MLA Bhopal Meeting Details

भोपाल13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह मंगलवार को दिन भर कार्यालय में बैठकर देखेंगे चुनाव के नतीजे।

  • कांग्रेस विधायकों काआज से भोपाल पहुंचना हो जाएगा शुरू
  • बुधवार को कमलनाथ के बंगले में होगी विधायक दल की बैठक

कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को एकजुट रखने की कवायद शुरू कर दी हैl पूर्व मंत्रियों को विधायकों के सीधे संपर्क में रहने की जिम्मेदारी दी गई हैं lकांग्रेस के सभी विधायकों का आज से भोपाल पहुंचना शुरु हो जाएगा। संगठन की तरफ से सभी को मंगलवार तक भोपाल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को दिल्ली से भोपाल लौट आए हैं। वे मंगलवार को अपनी टीम के साथ प्रदेश कार्यालय में बैठकर चुनाव के परिणाम देखेंगेl इस दौरान दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहेंगेl इसके लिए पीसीसी के कंट्रोल रूम में विशेष रुप से एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैl 2018 के चुनाव के परिणाम के बाद जिस तरह बहुमत के आंकड़ा हासिल करने को लेकर दोनों ही दलों को अपने विधायकों को संभालने की कवायद करना पड़ी, इसे ध्यान में रखकर कांग्रेस ने तैयारी की हैl बुधवार को शाम 6 बजे बुलाई गई विधायक दल की बैठक भी इस तैयारी का ही हिस्सा हैl

विवेक तन्खा आज पहुंचेंगे भोपाल

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्यसभा सांसद और रणनीतिकार विवेक तन्खा आज देर शाम तक भोपाल पहुंच जाएंगेl इसके बाद शाम 7 बजे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ उनकी बैठक होगीl

भरोसेमंद नेताओं को जिम्मेदारी

कांग्रेस को आशंका है कि परिणाम आने के बाद बीजेपी विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश करेगीl कमलनाथ को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगा चुके हैंl इसलिए कमलनाथ ने भरोसेमंद नेताओं को जिम्मेदारी दी है कि वे विधायकों के संपर्क में रहेl हर पूर्व मंत्री को तीन-चार विधायकों की जिम्मेदारी दी गई है। यही वजह है कि रिजल्ट आने के पहले ही कांग्रेस ने अपने विधायकों को भोपाल बुला लिया हैl



Source link