श्योपुरएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
शहर के जैदा में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हाे गई है। ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। इसके बाद 10 अप्रैल 2021 काे प्रवेश परीक्षा हाेगी। नवाेदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए बच्चे का जन्म 1 मई 2008 से पहले तथा 30 अप्रैल 2012 के बाद का नहीं होना चाहिए । जिले के किसी शासकीय या मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांच में अध्ययनरत होना जरूरी है।
किसी भी अभ्यर्थी को चयन परीक्षा में दूसरी बार बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चाें के लिए 75 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं । आवेदन फार्म www.navodaya.gov.in पर भरना होगा। केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। चयन परीक्षा 10 अप्रैल 2021 काे विकासखंड मुख्यालय पर निर्धारित केंद्राें पर आयोजित की जाएगी।