बुरहानपुर20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सिर पर गिरी कीटनाशक दवा मुंह में जाने से महिला की तबीयत बिगड़ गई। पिपराना निवासी रेखाबाई पति राजू घर में काम कर रही थी। अलमारी पर सोयाबीन में डालने का कीटनाशक रखा था। काम करने के दौरान अलमारी को धक्का लगने से कीटनाशक रेखा के सिर पर गिरा व दवा मुंह में चली गई। रेखा की सास ने परिजन को बुलाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। रेखा की शादी 2 महीने पहले ही हुई है। वह त्यौहार को लेकर घर में सफाई कर रही थी।