सोनू खेत में मजदूरी करता है: शराब के नशे में पीया कीटनाशक, सड़क पर गिरा, अस्पताल में भर्ती

सोनू खेत में मजदूरी करता है: शराब के नशे में पीया कीटनाशक, सड़क पर गिरा, अस्पताल में भर्ती


बुरहानपुर21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शराब के नशे में युवक ने कीटनाशक पी लिया। नाचनखेड़ा निवासी सोनू पिता कड़ू ने शनिवार रात गांव के बाहर कीटनाशक पी लिया। सोनू खेत में मजदूरी करता है। शनिवार को सप्ताहभर का वेतन मिलने पर वह शराब पीने चला गया था। सोनू ने बताया कि शराब पीकर घर लौटते समय गांव के सरकारी स्कूल के पास ही उसे कीटनाशक मिला। शराब के नशे में उसे कुछ समझ नहीं आया और उसने उसे कीटनाशक को पी लिया। कुछ दूर बीतने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी और वह सड़क पर गिर पड़ा। इस पर ग्रामीणों ने उसके परिवार को इसकी सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर जिला अस्पताल लाए और भर्ती कराया।



Source link