Bhopal: पति के ‘प्यार’ के लिए पत्नी का त्याग, तीन साल साथ रहने के बाद पति को तलाक देकर गर्लफ्रेंड से कराई शादी

Bhopal: पति के ‘प्यार’ के लिए पत्नी का त्याग, तीन साल साथ रहने के बाद पति को तलाक देकर गर्लफ्रेंड से कराई शादी


भोपाल में एक पत्नी ने पति को तलाक देकर उसकी शादी गर्लफ्रैंड से कराई है.

भोपाल (Bhopal) में एक अनोखी शादी (Unique wedding) देखने को मिली है. यहां पत्नी (Wife) ने अपने पति को तलाक देकर उसके शादी पति की गर्लफ्रैंड (Girlfriend) से कराई है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 9, 2020, 11:17 AM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक पत्नी ने अपने पति ने लिए इतना बड़ा त्याग किया है, जिसको सुनकर लोग आश्चर्य से भर जाते हैं. पत्नी (Wife) ने पति (Husband) के प्यार के खातिर दुख के प्रेम (Love) और रिश्ते दोनों का बलिदान कर दिया है.

इस जोड़े की शादी हुये अभी तीन साल ही हुये थे, लेकिन पति की जिंदगी में करीब 1.5 साल से दूसरी महिला आ गई थी, जिसको वो बहुत प्यार करने लगा था, लेकिन आपनी पत्नी से यह बात नहीं बता पा रहा था. पत्नी को जब इसके बारे में पता चला कि दोनों एक- दूसरे के बगैर नहीं रहे सकते हैं तो पत्नी ने पति को तलाक देकर पति की उसकी गर्लफ्रैंड से शादी करवा दी.

भोपाल फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता राजानी ने बताया कि महिला से पति अपने प्रेम- प्रसंग के बारे में नहीं बता पा रहा था, इसलिए उसको फैमिली कोर्ट लेकर आया. यहां पर काउंसलर ने जब इसके बारे में महिला को बताया तो महिला ने पति से बात की. उसके बाद महिला ने कहा कि उसका पति उससे प्रेम नहीं करता तो वह पति के जीवन में अवांछित वस्तु की तरह नहीं रहना चाहती. पति की खुशी, उसके लिए सर्वोपरि है. वह जिसके साथ भी अपना जीवन बिताना चाहे बिता सकता है. इसके बाद महिला ने पति से कानून के अनुसार तलाक ले लिया.

मामला करीब 15 दिन पहले फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता राजानी के पास पहुंचा था. पति ने शादीशुदा होने के साथ गर्लफ्रैंड से प्यार करने की बात भी बताई थी. उसने कहा कि गर्लफ्रेंड से प्यार करता हूं और पत्नी से भी मुझे दिक्कत नहीं है. जब काउंसलर ने तीनों से बात की तो पत्नी ने खुद को पति से दूर कर लिया. फिर भोपाल के एक मंदिर में पति और उसकी गर्लफ्रेंड की शादी करवा दी.पत्नी ने संपत्ति के ऑफर को ठुकराया
पति ने तलाक के एवज में पति को ऑफर किया कि वह एक निर्माणाधीन मकान पत्नी के नाम करवा देगा और कुछ लाख रुपये कैश भी महिला को देगा, जिससे कि वह अपना जीवन ठीक से जी सके. लेकिन स्वाभिमान से भरी पत्नी ने पति की ओर से किये गए घर और पैसे के ऑफर को भी ठुकरा दिया. महिला ने इसके जवाब में कहा कि जब आप मुझे समाज में इज्जत और जीने का हक नहीं दे सकते हो तो संपत्ति मेरे किस काम की. इस पर पति की सिर शर्म से झुक गया.





Source link