BHOPAL : बरखेड़ी में मिट्टी खोदने गए 4 बच्चों की नाले की दीवार ढहने से मौत, 2 घायल

BHOPAL : बरखेड़ी में मिट्टी खोदने गए 4 बच्चों की नाले की दीवार ढहने से मौत, 2 घायल


मृतक बच्चों की उम्र 7 से 12 साल के बीच है.

सूखी सेवनिया के पास ग्राम बरखेड़ी में ये हादसा (Accident) हुआ. मिट्टी खोदने के दौरान नाले की बाउंड्री गिरने से 6 बच्चे मिट्टी में दब गए. इनमें से 4 की दम घुटने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 9, 2020, 12:47 PM IST

भोपाल. भोपाल (Bhopal) के नज़दीकी स्टेशन सूखी सेवनिया इलाके में बड़ा हादसा (Accident) हो गया. यहां नाले की बाउंड्री वॉल गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गयी. ये बच्चे दिवाली पर पुताई और घर का आंगन लीपने के लिए मिट्टी लेने गए थे. उसी दौरान ये हादसा हो गया.बच्चों की उम्र 7 से 12 साल के बीच है.

सूखी सेवनिया के पास ग्राम बरखेड़ी में ये हादसा हुआ. मिट्टी खोदने के दौरान नाले की बाउंड्री गिरने से 6 बच्चे मिट्टी में दब गए. इनमें से 4 की दम घुटने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी. बाकी दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.
मृतकों के नाम
1.मनोज सिसोदिया पिता बने सिंह बने सिंह उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम दोब बरखेड़ी, सूखी सेवनिया, भोपाल2. कविता बाई पिता श्यामलाल उम्र 12 साल निवासी बरखेड़ी सुखी सेवनिया भोपाल
3. आशा पिता कैलाश उम्र 7 वर्ष

निवासी ग्राम बरखेड़ी सुखी सेवनियाभोपाल
4. गुल्लू भाई पिता प्रभु लाल उम्र 12 वर्ष निवासी सुखी सेवनिया भोपाल

घायल-
1. विक्रम बंजारा पिता विनय सिंह उम्र 7 वर्ष निवासी बरखेड़ी, सुखी सेवनिया भोपाल
2. रोहित पिता कैलाश उम्र 7 वर्ष निवासी बरखेड़ी, सूखी सेवनिया, भोपाल





Source link