जानिए किन गाड़ियों पर मिल रहा ऑफर
आपको होंडा की अमेज (Amaze), अमेज स्पेशल एडिशन (Amaze Special Editon), सिटी (Honda City), डब्ल्यूआरवी (WR-V), जैज और सिविक (Civic) पर ये स्पेशल छूट मिल रही है. बता दें अलग-अलग मॉडल पर छूट का रेट भी अलग है.
यह भी पढ़ें: 50 हजार रुपये से कम की इस बाइक में मिलेगी 90 KM की माइलेज, जानिए और क्या है खासCIVIC पर मिलेगी 2.50 लाख की छूट
आपको बता दें होंडा की सेडान CIVIC के डीजल मॉडल पर ग्राहकों को 2.50 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा. वहीं, अगर आप पेट्रोल मॉडल लेते हैं तो आपको इस पर एक लाख रुपए तक की छूट मिलेगी.
Amaze पर मिलेगी 47 हजार की छूट
Honda की अमेज की बात करें तो इस गाड़ी पर आपको 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा 12 हजार रुपए का एक्सटेंडेट वारंटी और कार एक्सचेंज पर 15 हजार रुपए की छूट मिलेगी. यानी आपको इस पर टोटल 47 हजार रुपए तक की छूट मिल जाएगी.
Honda City पर 30 हजार तक की छूट
कंपनी की होंडा सिटी-5th जेनरेशन पर आपको 30 हजार रुपए तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा आपको कार एक्सचेंज में करीब 30 हजार तक का फायदा मिलेगा.
जैज पर मिल रहा है 40 हजार का फायदा
न्यू होंडा जैज पर भी 40 हजार रुपए का फायदा है. कंपनी इसमें 25000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट दे रही है. साथ ही कार एक्सचेंज के बदले 15000 रुपए का एडिशनल बेनिफिट ऑफर कर रही है.
यह भी पढ़ें: GoZero ने लॉन्च की ई-साइकिल, सिंगल चार्ज में करिए 25 KM तक सफर
WR-V पर भी है 25 हजार का कैश डिस्काउंट
होंडा डब्ल्यूआर-वी पर भी आप 40 हजार रुपए तक का बेनिफिट ले सकते हैं. इसमें 25000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट और कार एक्सचेंज पर 15000 रुपए का एक्स्ट्रा बेनिफिट मिल रहा है.