अबू धाबी: आईपीएल 2020 (IPL 2020) का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) की टीम के बीच खेला. इस मैच में हैदराबाद को दिल्ली के हाथों 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में हार के साथ ही सनराइजर्स की टीम का इस सीजन का सफर समाप्त हो गया है.
तो वहीं दिल्ली की टीम इस जीत के साथ टूर्नामेंट का फाइनल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेलेगी. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं, उन 5 बड़े कारणों के बारे में जिनकी वजह से हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई और दिल्ली के सामने पस्त हो गई.
ये भी पढें:IPL 2020 Qualifier 2, DC vs SRH, फाइनल में पहुंची दिल्ली, हैदराबाद को 17 रनों से हराया
जल्दी नहीं मिली सफलता
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. जिसकी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को पहले गेंदबाजी करने पड़ी रही. आलम यह रहा कि सनराइजर्स के गेंदबाज पावरप्ले के दौरान पहले 6 ओवर तक दिल्ली का एक विकेट भी नहीं चटका सके और 65 रन लुटा दिए.
मार्कस स्टोइनिस को दिया जीवनदान
इस अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के जेसन होल्डर (Jeson Holder) ने दिल्ली कैपिटल्स के नए सलामी बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का 3 रन पर कैच टपका दिया. उसके बाद स्टोइनिस ने खुल के खेलते हुए 38 रनों की तेज पारी खेली.
Here it is! @DelhiCapitals win by 17 runs and march into the finals of #Dream11IPL 2020. pic.twitter.com/RRL8Ez8x1h
— IndianPremierLeague (@IPL) November 8, 2020
खराब रही फील्डिंग
आईपीएल 13 के इस दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद की फील्डिंग काफी निराशाजनक रही. सिर्फ जेसन होल्डर ही नहीं टीम के खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) और शाहबाज नदीम ने भी दिल्ली के बल्लेबाजों के कैच छोड़े. साथ ही ग्राउंड फील्डिंग में प्लेयर्स ने खराब प्रदर्शन किया.
शुरुआत रही बेहद खराब
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मिले 190 रनों के लक्ष्य का हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही. जिसके तहत सनराइजर्स ने कप्तान डेविड वॉर्नर, प्रियम गर्ग और मनीष पांडे के बड़े विकेट पावरप्ले में गंवा दिए.
नहीं चला वॉर्नर का बल्ला
इस सीजन हैदराबाद की तरफ से सबसे अधिक 548 रन बनाने वाले टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) इस बड़े मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. जिसके आधार पर वॉर्नर मजह 2 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.