2003 वर्ल्ड कप को लोग कर रहे हैं याद
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच में जीत हासिल कर तेरह साल में पहली बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 9, 2020, 3:39 PM IST
दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच में जीत हासिल कर तेरह साल में पहली बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया. तनाव की स्थिति में टीम ने संयमित और एकजुट होकर सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती का सामना किया. मार्कस स्टोइनिस के ऑलराउंड प्रदर्शन और शिखर धवन की तेज अर्धशतकीय पारी के कारण दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 रनों से जीत दर्ज करने में मदद मिली. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया लेकिन दिल्ली की टीम का खेल ज्यादा बेहतर नजर आया.
2003 k dard mat khuredo ☹️☹️☹️☹️Bahut dard hota hai😞 https://t.co/RJCgZrTiiN
— Somy (@somy_bored) November 8, 2020
2003 Vibes
Mumbai Indians (Best Team Throughout the tournament) vs Delhi CapitalsIndia (Best Team Throughout the tournament) vs AustraliaTendulkar vs Ponting😭😭😭😭— Bharat (@savageclown45) November 8, 2020
रिकी पॉन्टिंग को याद कर रहे हैं लोगदिल्ली कैपिटल्स के फाइनल में पहुंचने के बाद ट्विटर पर फैन्स ने 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को याद किया है, जहां रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना भारतीय टीम से हुआ था. इस बार दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा और पॉन्टिंग दिल्ली के कोच हैं.एक यूजर ने लिखा कि 2003 वर्ल्ड कप के बाद मैं पॉन्टिंग को पसंद नहीं करता था लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने उस नफरत को भुला दिया और मुझे पॉन्टिंग जैसा ही बना दिया. सागर नामक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट आया जिसमें लिखा गया कि यह पॉन्टिंग की टीम बनाम इंडियंस मैच होगा, जैसे 2003 में हुआ था.
Ponting vs Indians.
Repeat 2003 history bois @DelhiCapitals— Su. (@SuCRICraj) November 8, 2020
Given we’ve all got a bit of time on our hands as we stay at home, thought I’d go through what I’ve kept from my career and share some of it with everyone on a regular basis – this is the bat I used in the 2003 World Cup final. pic.twitter.com/meoBP6NJvg
— Ricky Ponting AO (@RickyPonting) March 23, 2020
सोशल मीडिया पर रिकी पॉन्टिंग
एक यूजर ने पूछा कि क्या रिकी पॉन्टिंग कोच के रूप में वही कर पाएंगे जो खिलाड़ी के रूप में किया था? इससे पहले लॉकडाउन के दौरान रिकी पॉन्टिंग ने 2003 वर्ल्ड कप के अपने यादगार बल्ले की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. पोंटिंग ने इसमें लिखा था कि इस समय हम घरों में हैं इसलिए कुछ समय मिला है. मैं वही करूंगा जो करियर में करता था. नियमित अंतराल पर कुछ चीजों को सोशल मीडिया पर शेयर करूंगा. यह बल्ला मैंने 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में इस्तेमाल किया था.