IPL 2020 Final: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2020 Final: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के हेड टू हेड आंकड़े


नई दिल्ली: आईपीएल 2020 (IPL 2020) अपने अंजाम तक पहुंच गया है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) फाइनल में आमने सामने होगी. जहां मुंबई अपनी 5वीं जीत की तैयारी कर रही हैं वहीं दिल्ली अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश में है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इन दोनों टीमों की किस्मत का फैसला जल्द होगा.

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करती हुई दिखाई दी है. मुंबई की टीम ने 14 मुकाबलों में 9 में जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान हासिल किया. पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से मात दी थी और फाइनल में स्थान पक्का किया.

इस सीजन में दिल्ली का प्रदर्शन भी अच्छा रहा, टीम दूसरे पड़ाव में जरूर डगमगाई थी लेकिन उसने दूसरे क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जीत हासिल की जो सराहनीय है. 

अब फाइनल में दोनों टीमें जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने के लिए तैयार हैं. अगर इन दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डाले तो मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है. 

आईपीएल में दिल्ली और मुंबई के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं. जिसमें मुंबई ने 15 बार बाजी मारी है. वहीं दिल्ली ने 12 जीत हासिल की हैं.

वहीं अगर इन दोनों टीमों के बीच आखिरी 5 मुकाबलों की बात करें तो रोहित शर्मा की टीम ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि दिल्ली की टीम महज 1 मैच जीतने में कामयाब हो पाई है.

इस सीजन की बात करें तो भी मुंबई दिल्ली से काफी आगे है. इस सीजन में दोनों टीमें 2 बार भिड़ी है और दोनों बार जीत मुंबई को मिली है. दुबई में हुए पहले मैच में मुंबई इंडियंस 57 रन से जीता. वहीं अबू धाबी में हुए दूसरे लीग मैच में मुंबई ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ये दोनों टीमें फाइनल का मुकाबला खेलेंगी. अगर इस मैदान पर दोनों टीमों के आंकड़े देखे तो भी मुंबई आगे है. दिल्ली ने इस मैदान पर 6 मैच खेले है जिसमें से उसने 2 में जीत दर्ज की है. वहीं मुंबई ने इस मैदान पर 9 बार उतरी है और उसने 6 बार बाजी मारी है.

टीमें :
दिल्ली कैपिटल्स :
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.





Source link