MP में सीएम या ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की चलेगी एक्‍सप्रेस, कुलस्‍ते बोले- शिवराज हमारे नेता

MP में सीएम या ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की चलेगी एक्‍सप्रेस, कुलस्‍ते बोले- शिवराज हमारे नेता


केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. फाइल फोटो.

राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) ने कहा कि अब तो कोई इलेक्शन भी नहीं है जिसको लेकर ये कार्रवाई की गई हो.

मंडला. केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंडला में रविवार को कहा कि कांग्रेस के दो से तीन विधायक मेरे संपर्क में हैं. उनके साथ मैं आज भी था. इसके अलावा उन्होंने कम्प्यूटर बाबा (Computer Baba) और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर हुई कार्रवाई को लेकर कहा कि न्याय संगत कार्रवाई हुई है. दरअसल, फग्गन सिंह कुलस्ते ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि बीजेपी सौदेबाजी में जुटी है.

राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि अब तो कोई इलेक्शन भी नहीं है जिसको लेकर ये कार्रवाई की गई हो. इसके साथ ही उन्होंने उपचुनाव के बाद शिवराज और ज्योतिरादित्य दोनों में से प्रदेश की किसकी एक्सप्रेस चलेगी के एक सावल पर विराम लगाते हुए कहा कि हमारे नेता शिवराज ही हैं. और प्रदेश में उनकी ही एक्सप्रेस चलेगी.





Source link