जसप्रीत बुमराह की धमाकेदार गेंदबाज़ी (फोटो- IPL/BCCI)
- News18Hindi
- Last Updated:
November 9, 2020, 7:16 AM IST
एक ओवर में पर्पल कैप पर कब्जा
सनराइजर्स के खिलाफ क्वालिफायर टू का मैच शुरू होने से पहले कैगिसो रबाडा 25 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर थे. लेकिन उन्होंने इस मैच में चार विकेट लेकर बुमराह को पीछे छोड़ दिया है. अब रबाडा के खाते में 29 विकेट हो गए हैं. उन्होंने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर बुमराह से पर्पल कैप छीन ली. रबाडा इस ओवर में हैट्रिक भी ले सकते थे. लेकिन उन्होंने 2 विकेट लेने के बाद वाइड गेंद फेंक दी.
ये भी पढ़ें: IPL 2020: ये 5 कारण बताते हैं क्यों मुंबई इंडियंस जीत सकती है खिताबफ़ाइनल में असली जंग
फ़ाइनल में ये दोनों गेंदबाज़ खेलेंगे. ऐसे में दोनों के बीच पर्पल कैप को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. रबाडा और बुमराह के बाद तीसरे नंबर पर भी मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट हैं. उन्होंने अब तक 22 विकेट लिए हैं. बता दें कि जसप्रीत बुमराह किसी एक सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ हैं. इससे पहले साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए भुवनेश्वर ने 26 विकेट लिए थे. अब बुमराह के नाम 27 विकेट हैं.
ये भी पढ़ें:-
क्या टूटेगा एक सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड?
आईपीएल के एक सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड पर फिलहाल ड्वेन ब्रावो का कब्जा है. उन्होंने साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 32 विकेट लिए थे. अब दूसरे नंबर पर 29 विकेट के साथ रबाडा पहुंच गए हैं. यानी 4 और विकेट लेकर वो ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. तीसरे नंबर पर 28 विकेट के साथ लसिथ मलिंगा और जेम्स फॉकनर हैं. इन दोनों के नाम 28-28 विकेट है.