SPN vs TBZER Live Score, Women’s IPL T20, Final: सुपरनोवाज ने जीता टॉस, ट्रेलब्लेजर्स को पहले बल्‍लेबाजी न्‍योता दिया

SPN vs TBZER Live Score, Women’s IPL T20, Final: सुपरनोवाज ने जीता टॉस,  ट्रेलब्लेजर्स को पहले बल्‍लेबाजी न्‍योता दिया


सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा . (फोटो क्रेडिट: आईपीएल ट्विटर हैंडल)

Womens T20 Challenge 2020: Trailblazers vs Supernovas: वर्ष 2018 और 2019 के चैंपियन सुपरनोवाज ने अंतिम ओवर में ट्रेलब्लेजर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 9, 2020, 7:03 PM IST

लगातार तीसरे महिला टी20 क्रिकेट चैलेंज (Women’s T20 Challenge)  खिताब पर नजरें टिकाए बैठी सुपरनोवाज (Supernovas ) की टीम सोमवार को यहां होने वाले फाइनल में ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) के खिलाफ खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. फाइनल में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली सुपरनोवाज की टीम लय के साथ उतरेगी, क्योंकि शनिवार को अंतिम लीग मुकाबले में उन्होंने स्मृति मंधाना की अगुआई वाले ट्रेलब्लेजर्स को हराया था. वर्ष 2018 और 2019 के चैंपियन सुपरनोवाज ने अंतिम ओवर में ट्रेलब्लेजर्स को दो रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

गत चैंपियन टीम के लिए सलामी बल्लेबाज चमारी अटापट्टू (111 रन) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. श्रीलंका की इस अनुभवी खिलाड़ी ने मौजूदा सत्र में सुपरनोवाज के लिए अब तक सर्वाधिक रन बनाए हैं. ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ लीग मैच में उन्होंने 48 गेंद में 67 रन की पारी खेलकर टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक जड़ा था.





Source link