श्योपुरएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
ग्राम पंचायत बंधाली में सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही के चलते नलजल योजना की पाइप लाइन फूट गई। जिससे लोगों को घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। कई घरों में कम मात्रा में पानी पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने नलजल योजना के पाइप को सही कराए जाने की मांग ग्राम पंचायत से की है।
पीएमजीएसवाई के तहत कालीतलाई से लेकर निमोदा मठ तक सड़क निर्माण का कार्य कराया गया था। इसी दौरान ग्राम पंचायत बंधाली में भी ठेकेदार ने सड़क निर्माण का कार्य किया था, लेकिन यहां ठेकेदार ने लापरवाही से काम करते हुए सड़क की खुदाई के दौरान नलजल योजना की पाइप लाइन को तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने इस संबंध में उसी समय ठेकेदार से पाइप लाइन जुड़वाने की मांग की थी, लेकिन ठेकेदार ने इस मांग पर ध्यान न देते हुए सड़क का निर्माण कर दिया। अब पानी की सप्लाई होने पर पानी व्यर्थ ही नालियों में बह रहा है, जबकि लोगों के घरों में गंदा पानी ही सप्लाई किया जा रहा है।